नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में स्थित कस्तूरबा गांधी अस्पताल में एमडी की छात्रा वी मोनिका ने बेहोशी की डीप लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जरूरी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार मृतका वी मोनिका हैदराबाद की रहने वाली थी और कस्तूरबा गांधी अस्पताल से एमडी की पढ़ाई कर रही थी. कुछ दिन पहले मृतका की दादी का निधन हो गया था और वह कुछ दिनों के लिए घर गई थी. बुधवार को घर से लौटने के बाद से ही उदास थी. गुरुवार की रात अपने कमरे में उसने बेहोशी की दवा का ओवरडोज ले लिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
शुक्रवार दोपहर हुई मौत
जब शुक्रवार सुबह मृतका के परिजनों ने उसे कॉल किया और कॉल का जवाब नहीं मिलने पर चिंतित परिजनों ने उसकी दोस्त को फोन किया. जब छात्रा ने दरवाजा मृतका का दरवाजा खटखटाया तब उसे कोई जवाब नहीं मिला. उसने इस पूरे घटना की जानकारी हॉस्टल प्रभारी को दी. फिर जब दरवाजा तोड़कर सभी अंदर घुसे तो देखा कि मोनिका बेड पर बेहोश पड़ी हुई है. फिर उसे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया जहां शुक्रवार दोपहर उसकी मौत हो गई.
सुसाइड नोट से हुई आत्महत्या की पुष्टि
अस्पताल प्रशासन द्वारा घटना की सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब मृतका के कमरे की जांच की तो जांच के दौरान उन्हें डीप और सुसाइड नोट मिला. जिससे आत्महत्या की पुष्टि हो गई. सुसाइड नोट में मोनिका ने अपनी मौत की जिम्मेदार किसी को नहीं ठहराया है और अपने परिजनों से भी माफी मांगी है.