ETV Bharat / state

पिछड़ा वर्ग एकजुट होकर कांग्रेस को इतिहास के पन्नों में दर्ज करने का काम करेगा: केशव प्रसाद मौर्य - delhi ncr news

गाजियाबाद में महर्षि कश्यप जयंती महाकुंभ का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

गाजियाबाद में महर्षि कश्यप जयंती महाकुंभ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
गाजियाबाद में महर्षि कश्यप जयंती महाकुंभ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 10:52 PM IST

गाजियाबाद में महर्षि कश्यप जयंती महाकुंभ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के कविनगर रामलीला मैदान में बुधवार को महर्षि कश्यप जयंती महाकुंभ का आयोजन किया गया. महाकुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. महाकुंभ में केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. महर्षि कश्यप जयंती महाकुंभ का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप की अगुवाई में किया गया.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज सभी वर्गों के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हैं, जिसे देखकर सारा विपक्ष बौखला रहा है. कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पीएम मोदी के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हैं. पीएम मोदी का अपमान प्रत्येक पिछड़े वर्ग का वर्ग का अपमान है. उत्तर प्रदेश ही नहीं संपूर्ण भारत का पिछड़ा वर्ग एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को इतिहास के पन्नों में दर्ज करने का काम करेगा. 60 साल तक देश को लूटने का जिसने काम किया. आज उनके यहां जब छापा पड़ता है तो सब समान बरामद होता है. जिन लोगों ने भी गरीबों का हक खाया है. उसको भी वसूल करके गरीबों के जीवन में खुशहाली लाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है.

इसे भी पढ़ें: Farmers Protest at Ramlila Maidan: केंद्र सरकार की बढ़ सकती है मुसीबत, रामलीला मैदान में हुआ प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देशवासियों को महर्षि कश्यप के जन्मदिन की बहुत बधाई. आज गाजियाबाद में देश भर से आए महर्षि कश्यप के अनुयायियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर अपनी आस्था का प्रदर्शन किया है. मंच से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का उद्बोधन सुना.

उन्होंने कहा कि मैं ना तो विधायक था ना एमएलसी था. फिर भी भाजपा के शीर्ष नेतृव ने मुझे मंत्री बना कर मेरा और मेरे समाज के लोगों का सम्मान बढ़ाया है. नरेंद्र कश्यप ने कहा कि वह देश भर में जाएंगे और महाऋषि कश्यप के अनुयायियों से आह्वान करेंगे कि राष्ट्र को और मजबूत बनाने के लिए 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हो.

कश्यप ने कहा, उत्तर प्रदेश विकास की दिशा में अपने चरम को हासिल कर रहा है. अब प्रदेशवासियों को पूरा भरोसा है कि प्रदेश तेजी के साथ विकास की सीढ़ियां चढ़ रहा है. हमें उम्मीद है कि आज गाजियाबाद में उपमुख्यमंत्री का आगमन प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर मोहर लगाने का काम करेगा.

इसे भी पढ़ें: Constable Than Singh School: गरीब बच्चों के लिए मसीहा बने थान सिंह, जानें क्या है इनकी कहानी

गाजियाबाद में महर्षि कश्यप जयंती महाकुंभ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के कविनगर रामलीला मैदान में बुधवार को महर्षि कश्यप जयंती महाकुंभ का आयोजन किया गया. महाकुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. महाकुंभ में केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. महर्षि कश्यप जयंती महाकुंभ का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप की अगुवाई में किया गया.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज सभी वर्गों के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हैं, जिसे देखकर सारा विपक्ष बौखला रहा है. कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पीएम मोदी के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हैं. पीएम मोदी का अपमान प्रत्येक पिछड़े वर्ग का वर्ग का अपमान है. उत्तर प्रदेश ही नहीं संपूर्ण भारत का पिछड़ा वर्ग एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को इतिहास के पन्नों में दर्ज करने का काम करेगा. 60 साल तक देश को लूटने का जिसने काम किया. आज उनके यहां जब छापा पड़ता है तो सब समान बरामद होता है. जिन लोगों ने भी गरीबों का हक खाया है. उसको भी वसूल करके गरीबों के जीवन में खुशहाली लाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है.

इसे भी पढ़ें: Farmers Protest at Ramlila Maidan: केंद्र सरकार की बढ़ सकती है मुसीबत, रामलीला मैदान में हुआ प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देशवासियों को महर्षि कश्यप के जन्मदिन की बहुत बधाई. आज गाजियाबाद में देश भर से आए महर्षि कश्यप के अनुयायियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर अपनी आस्था का प्रदर्शन किया है. मंच से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का उद्बोधन सुना.

उन्होंने कहा कि मैं ना तो विधायक था ना एमएलसी था. फिर भी भाजपा के शीर्ष नेतृव ने मुझे मंत्री बना कर मेरा और मेरे समाज के लोगों का सम्मान बढ़ाया है. नरेंद्र कश्यप ने कहा कि वह देश भर में जाएंगे और महाऋषि कश्यप के अनुयायियों से आह्वान करेंगे कि राष्ट्र को और मजबूत बनाने के लिए 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हो.

कश्यप ने कहा, उत्तर प्रदेश विकास की दिशा में अपने चरम को हासिल कर रहा है. अब प्रदेशवासियों को पूरा भरोसा है कि प्रदेश तेजी के साथ विकास की सीढ़ियां चढ़ रहा है. हमें उम्मीद है कि आज गाजियाबाद में उपमुख्यमंत्री का आगमन प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर मोहर लगाने का काम करेगा.

इसे भी पढ़ें: Constable Than Singh School: गरीब बच्चों के लिए मसीहा बने थान सिंह, जानें क्या है इनकी कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.