नई दिल्ली: राजधानी में कड़कड़डूमा कोर्ट द्वारा ताहिर हुसैन पर आरोप तय करने का आदेश दिए जाने के बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी और सांसद संजय सिंह पर निशाना साधा है. दरअसल, कपिल मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि कोर्ट के आदेश से दिल्ली दंगे के बारे में हमारी बात सही साबित हुई. हम शुरू से ही कह रहे थे कि दिल्ली में दंगे, हिंदुओं को मारकर भगाने की साजिश से करवाए गए थे. कोर्ट ने भी अपने आदेश में यह बात साफ तौर पर कही है.
उन्होंने यह भी कहा कि सबसे बड़ा सवाल ये है कि संजय सिंह जैसे लोग, ताहिर हुसैन को बचाने की कोशिश में क्यों लगे हुए थे? क्या उन्हें आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या के बारे में जानकारी थी? क्या संजय सिंह इस साजिश में शामिल हैं और क्या अंकित की हत्या के समय ताहिर हुसैन और संजय सिंह फोन पर आपस में बात कर रहे थे?
यह भी पढ़ें- Delhi Riots Case: आईबी कांस्टेबल अंकित शर्मा हत्या मामले में ताहिर हुसैन समेत 10 पर आरोप तय
बता दें कि दिल्ली दंगा मामले में कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि, ताहिर हुसैन भीड़ की निगरानी और उसे भड़काने के मामले में काम कर रहा था. यह सब केवल हिंदुओं को निशाना बनाने के लिए किया गया था और वहां की भीड़ का हर सदस्य, हिंदुओं को निशाना बनाने में शामिल था. इन सभी साक्ष्यों से कोर्ट इस नतीजे पर पहुंचा कि, इस तरह दंगे में लिप्त होने, हिंदुओं को मारने और उनकी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का पता चलता है. जानकारी के लिए बता दें कि, आईबी कांस्टेबल अंकित शर्मा की हत्या के बाद उनका शव नाले से बरामद हुआ था.
यह भी पढ़ें-Delhi riots: पान का खोखा जलाने के मामले में दो आरोपी बरी