नई दिल्ली: दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने वाले झडोदा बॉर्डर के एक हिस्से को पुलिस ने फिर खोल दिया गया है. जिसके बाद इस बॉर्डर से वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस अब भी बॉर्डर पर तैनात है.
दूसरी तरफ की रोड पर की गई है बैरिकेडिंग
झडोदा बॉर्डर पुलिस ने एक तरफ की रोड वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है परंतु दूसरी ओर की रोड को अभी भी बैरिकेडिंग लगाकर सील रखा गया है. जिससे यहां से आने जाने वाले वाहन एक ही रोड से होते हुए गुजरें और पुलिस के लिए भी सभी वाहनों पर निगरानी रखने में आसानी हो.
ये भी पढ़ें: अंडों पर स्केचिंग बनाकर किसान आंदोलन का समर्थन, देखिए इन बच्चों की अनोखी कला
पुलिस और बीएसएफ के जवान लगातार तैनात
बॉर्डर पर पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है जो हर वाहन और हर गतिविधि पर अपनी कड़ी निगरानी रखे हुए हैं. इस दौरान पुलिस कई वाहनों को रोककर उनकी तलाशी भी लेती है. साथ ही दिल्ली से बाहर आने-जाने का मुख्य कारण भी पूछा जाता है. इसके बाद ही पुलिस उन वाहनों को आगे जाने की अनुमति देती है.