ETV Bharat / state

अलविदा जुमे की नमाज पढ़ते हुए फूट-फूट कर रो पड़े जामा मस्जिद के शाही इमाम - delhi fights corona

दिल्ली की शाही जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुख़ारी अलविदा जुमे का ख़ुत्बा पढ़ते हुए फूट-फूटकर रोए. नमाज का ख़ुत्बा पढ़ते हुए उन्हें एहसास होता रहा कि जहां हजारों नमाजी होते थे. अलविदा जुमे के दिन सन्नाटा पसरा हुआ था.

Jama Masjid Shahi Imam wept
शाही इमाम सैयद अहमद बुख़ारी
author img

By

Published : May 23, 2020, 12:19 PM IST

नई दिल्ली: रमजान के आखिरी शुक्रवार को अलविदा जामा मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज पढ़ी गई. कुछ लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए साथ नमाज अदा की. लेकिन इस दौरान खुत्बा पढ़ते हुए शाही इमाम बुखारी फूट-फूट कर रो पड़े.

रो पड़े जामा मस्जिद के शाही इमाम

अलविदा जुमे के दिन सन्नाटा

दिल्ली की शाही जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुख़ारी अलविदा जुमे का ख़ुत्बा पढ़ते हुए फूट-फूटकर रोए. नमाज का ख़ुत्बा पढ़ते हुए उन्हें एहसास होता रहा कि जहां हजारों नमाजी होते थे. अलविदा जुमे के दिन सन्नाटा पसरा हुआ था. कुछ गिने चुने लोग ही कोरोना लॉकडाउन के चलते यहां नमाज अदा कर पाए. शाही इमाम ने यहां नमाजियों के साथ नमाज के बाद कोरोना वायरस से निजात के लिए और दुनिया की बेहतरी के लिए खुदा से दुआ मांगी.

कोरोना संकट खत्म होने की दुआ

अलविदा जुमे की नमाज में जामा मस्जिद में जहां चालीस पचास हजार लोग जामा मस्जिद में नमाज अदा करते थे. आज ये ऐतिहासिक आंगन सुना पड़ा हुआ है. यहां रोजाना रहने वालों को भी दुख है. एहसास है और दुआ कर रहे हैं कि जल्दी ये कोरोना संकट खत्म हो और जिंदगी पहले जैसी हो जाए.

पुलिस बरत रही है एहतियात

अलविदा जुमे की नमाज के वक्त आस-पास के बाजार भी बंद रहें. हालांकि, अब दिल्ली सरकार ने सुबह से शाम सात बजे तक दुकानें खोलने की इजाजत दे दी है. लेकिन आज अलविदा जुमे को लेकर एहतियात बरतते हुए पुलिस ने जामा मस्जिद और पुरानी दिल्ली के बाकी इलाकों में दोपहर 3 बजे के बाद ही दुकान खोलने की गाइडलाइन जारी कर दी थी.

नई दिल्ली: रमजान के आखिरी शुक्रवार को अलविदा जामा मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज पढ़ी गई. कुछ लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए साथ नमाज अदा की. लेकिन इस दौरान खुत्बा पढ़ते हुए शाही इमाम बुखारी फूट-फूट कर रो पड़े.

रो पड़े जामा मस्जिद के शाही इमाम

अलविदा जुमे के दिन सन्नाटा

दिल्ली की शाही जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुख़ारी अलविदा जुमे का ख़ुत्बा पढ़ते हुए फूट-फूटकर रोए. नमाज का ख़ुत्बा पढ़ते हुए उन्हें एहसास होता रहा कि जहां हजारों नमाजी होते थे. अलविदा जुमे के दिन सन्नाटा पसरा हुआ था. कुछ गिने चुने लोग ही कोरोना लॉकडाउन के चलते यहां नमाज अदा कर पाए. शाही इमाम ने यहां नमाजियों के साथ नमाज के बाद कोरोना वायरस से निजात के लिए और दुनिया की बेहतरी के लिए खुदा से दुआ मांगी.

कोरोना संकट खत्म होने की दुआ

अलविदा जुमे की नमाज में जामा मस्जिद में जहां चालीस पचास हजार लोग जामा मस्जिद में नमाज अदा करते थे. आज ये ऐतिहासिक आंगन सुना पड़ा हुआ है. यहां रोजाना रहने वालों को भी दुख है. एहसास है और दुआ कर रहे हैं कि जल्दी ये कोरोना संकट खत्म हो और जिंदगी पहले जैसी हो जाए.

पुलिस बरत रही है एहतियात

अलविदा जुमे की नमाज के वक्त आस-पास के बाजार भी बंद रहें. हालांकि, अब दिल्ली सरकार ने सुबह से शाम सात बजे तक दुकानें खोलने की इजाजत दे दी है. लेकिन आज अलविदा जुमे को लेकर एहतियात बरतते हुए पुलिस ने जामा मस्जिद और पुरानी दिल्ली के बाकी इलाकों में दोपहर 3 बजे के बाद ही दुकान खोलने की गाइडलाइन जारी कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.