नई दिल्ली: राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया डील मामले में चिदंबरम की ईडी हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. आज यानि गुरुवार को चिदंबरम की ईडी हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था.
सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने 7 दिनों की हिरासत की मांग की. उन्होंने कहा कि कुछ नए दस्तावेज मिले हैं, जिनके बारे में चिदंबरम से पूछताछ करनी है.
वहीं चिदंबरम की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने ईडी हिरासत का विरोध करते हुए कहा कि चिदंबरम की तबीयत खराब है और उन्हें हैदराबाद में पहले से उनका इलाज कर रहे डॉक्टर से दिखाया जाना चाहिए. उसके बाद ईडी को पूछताछ की इजाजत दी जानी चाहिए.
हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया
पिछले 17 अक्टूबर को कोर्ट ने चिदंबरम की आज तक की ईडी हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. वहीं चिदंबरम ने ईडी के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है.
ईडी के अधिकारियों ने चिदंबरम का बयान दर्ज किया
वहीं पिछले 16 अक्टूबर को कोर्ट ने पी चिदरंबरम के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया था. ईडी ने कोर्ट को बताया था कि उसने चिदंबरम से पूछताछ की है और उन्हें गिरफ्तार किया है.
उसके बाद कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि वो चिदंबरम को 17 अक्टूबर को कोर्ट में पेश करें. ईडी की ओर से वकील अमित महाजन ने कोर्ट को बताया था कि ईडी के अधिकारियों ने चिदंबरम के बयान भी दर्ज किए हैं.
तिहाड़ जेल में हुई पूछताछ
आपको बता दें कि ईडी के तीन अधिकारी गुरुवार सुबह से तिहाड़ जेल में चिदंबरम से पूछताछ के लिए पहुंचे. ईडी ने चिदंबरम से पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया, लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन ने बिना कोर्ट के आदेश के चिदंबरम को ले जाने की अनुमति नहीं दी थी.