नई दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर वी.पी. सिंह ने बताया कि, नेशनल एंटी करप्शन कमीशन, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 'अद्भुत भारत संपन्न भारत' का आयोजन अमृतसर और बैंकॉक में किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि 5 जून, 2023 को अमृतसर, 28 सितंबर 2023 को बैंकॉक में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है. इसमें राष्ट्र गौरव सम्मान, डॉ. श्री. गौरव सम्मान, पृथ्वी रत्न अवार्ड, ग्लोबल पीस अवार्ड और इंटरनेशनल चिल्ड्रेंस अवार्ड, देश-विदेश की कई जानी मानी हस्तियों को दिया जाएगा. इसमें से राष्ट्र गौरव सम्मान, नेशनल एंटी करप्शन कमीशन द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जो राष्ट्र सेवा के लिए दिया जाता है. इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज-सेवा, पत्रकारिता, पर्यावरण, कला, साहित्य, विज्ञान, प्रशासनिक सेवा, सार्वजनिक सेवा व खेल भी शामिल है.
उन्होंने बताया कि डॉ. श्री. गौरव सम्मान, असाधारण प्रतिभा और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए और पृथ्वी रत्न अवार्ड पर्यावरण व समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है. इसके अतिरिक्त ग्लोबल पीस एंबेसडर अवॉर्ड मानवता के क्षेत्र में योगदान के लिए और इंटरनेशनल चिल्ड्रंस अवार्ड, प्रतिभावान बच्चों व उनके शिक्षकों को दिया जाता है. इस सम्मेलन के आयोजन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और परंपरा को जागृत रखना है. साथ ही इसका उद्देश्य भारतीय जनमानस में पर्यावरण संरक्षण व मानव विकास की संकल्पना को पोषित करने वाले मूल्यों को धरोहर के रूप में संरक्षित रखने का प्रयास करना भी है.
यह भी पढ़ें-Delhi pollution: प्रदूषण को दूर करने के लिए औषधीय पौधों के अध्ययन में सेमिनार का आयोजन
डॉ. वी.पी.सिंह ने यह भी कहा कि, बच्चे ही देश का भविष्य हैं, जिनकी राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका होती है. इसलिए उनका सही मार्गदर्शन आवश्यक है. वहीं संगठन की उच्चायुक्त, आकांक्षा विद्यार्थी ने बताया कि, समाज को सही दिशा देना व नव राष्ट्र निर्माण ही हमारा उद्देश्य है. उनके अलावा, संस्था के निदेशक सौरभ सचान ने कहा कि हमें समाज में सामाजिक समरसता लाने की जरुरत है.
यह भी पढ़ें-Employment Fair: नोएडा में आयोजित हुआ रोजगार मेला, बेरोजगार युवक युवतियों को मिलेगा रोजगार