ETV Bharat / state

MCD Election 2022: आप, कांग्रेस के साथ निर्दलियों ने भी किया नामांकन - पूजा अर्चना कर नामांकन के लिए निकले सभी प्रत्याशी

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) में नामांकन के आखिरी दिन सभी पार्टी के प्रत्याशी सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन किया.

आप, कांग्रेस के साथ निर्दलीयों ने भी किया नामांकन
http://10.10.50.70:6060//finalout1/delhi-nle/thumbnail/14-November-2022/16926264_407_16926264_1668437433326.png
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 8:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में 4 दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) को लेकर आज नामांकन के आखिरी दिन अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशियों सहित अनेक निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन किया. इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ भी उनके साथ डीएम ऑफिस तक पहुंची.

जीत की उम्मीद के साथ बापरौला के वार्ड नंबर 111 से रविन्द्र सोलंकी नामांकन करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान काफी काम किया था, लेकिन पिछले 6 महीनों में अनियमितताओं की वजह से क्षेत्र की हालात खराब हो गयी है, और काफी कचड़ा हर जगह जमा हो गया है. जीत के बाद पहला काम इलाके की सफाई करवानी होगी. सफाई के साथ क्षेत्र में नालों और सीवर का काम करवाना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्हें उम्मीद है कि जनता उन्हें इस बार भी अपना आशीर्वाद देगी.

वहीं वेलफेयर पार्टी से विकास नगर, वार्ड नम्बर 109 के प्रत्याशी, जाकिर ने बताया कि उनके क्षेत्र में विकास के साथ लोगों की भी कई समस्याएं हैं. जिन्हें अब तक चुने गए जनप्रतिधि नहीं दूर कर पाए हैं और ना ही उनकी सुनते हैं. इसलिए इस बार वो अपने कामों को करावने के लिए किसी के पीछे नहीं, बल्कि आगे आ कर समस्याओं का समाधान करेंगे और लोगों के लिए काम करेंगे.

नंगली वार्ड से आप की महिला प्रत्याशी गीतू शौकीन ने कहा कि अगर जनता उन्हें चुनती है, तो वह क्षेत्र के विकास के अलावा एमसीडी में फैले भ्रष्टाचार को दूर करने की कोशिश करेंगी. पिछले कई सालों से वो लोगों के बीच मे रह कर काम कर रही हैं और मौका मिला तो आगे और भी अच्छा काम कर लोगों के भरोसे को और भी मजबूत करेंगी.

वहीं वार्ड नंबर 111 से निर्दलीय प्रत्याशी शंभु सिंह ने अपने चुनावी मुद्दों को लेकर पिछले जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों को अपने कामों के लिए उनके पीछे दौड़ना पड़ता है, फिर भी काम नहीं होता है. इलाके में गंदगी है, बीमारी फैल रही है और सही तरीके से दवाओं का छिड़काव भी नहीं होता है. इसलिए उन्होंने आगे आकर लोगों का नेतृत्व कर उनके लिए काम करने का निर्णय लिया है.

आप, कांग्रेस के साथ निर्दलीयों ने भी किया नामांकन

ये भी पढ़ें: MCD Election 2022: नामांकन का अंतिम दिन आज, 68 केंद्रों पर एक हज़ार से अधिक प्रत्याशी भरेंगे पर्चा

पूजा-अर्चना कर नामांकन के लिए निकले सभी प्रत्याशी

दिल्ली में नगर निगम चुनाव के मद्देनजर सभी प्रत्याशी नामांकन के लिए निकलने से पहले सभी ने अपने आराध्य को याद किया. मोती नगर विधानसभा और सदर विधानसभा में आप, भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों ने नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक पूजा अर्चना की.

इस मौके पर सभी उम्मीदवारों में खास उत्साह का माहौल दिखाई दिया. सभी प्रत्याशियों ने अपने घरों में पूजा कर अपने आराध्य से जीत की कामना की. सभी प्रत्याशी भी जीत के इरादे के साथ जोश में दिखाई दिए. इस दौरान प्रत्याशियों ने भी क्षेत्रीय समस्याओं और जमीनी मुद्दों पर जनता के बीच जाने की बात कही. प्रत्याशियों ने कहा कि ये चुनाव जनता का चुनाव है, और उसी मुद्दों पर जनता से वोट की अपील करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली में 4 दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) को लेकर आज नामांकन के आखिरी दिन अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशियों सहित अनेक निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन किया. इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ भी उनके साथ डीएम ऑफिस तक पहुंची.

जीत की उम्मीद के साथ बापरौला के वार्ड नंबर 111 से रविन्द्र सोलंकी नामांकन करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान काफी काम किया था, लेकिन पिछले 6 महीनों में अनियमितताओं की वजह से क्षेत्र की हालात खराब हो गयी है, और काफी कचड़ा हर जगह जमा हो गया है. जीत के बाद पहला काम इलाके की सफाई करवानी होगी. सफाई के साथ क्षेत्र में नालों और सीवर का काम करवाना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्हें उम्मीद है कि जनता उन्हें इस बार भी अपना आशीर्वाद देगी.

वहीं वेलफेयर पार्टी से विकास नगर, वार्ड नम्बर 109 के प्रत्याशी, जाकिर ने बताया कि उनके क्षेत्र में विकास के साथ लोगों की भी कई समस्याएं हैं. जिन्हें अब तक चुने गए जनप्रतिधि नहीं दूर कर पाए हैं और ना ही उनकी सुनते हैं. इसलिए इस बार वो अपने कामों को करावने के लिए किसी के पीछे नहीं, बल्कि आगे आ कर समस्याओं का समाधान करेंगे और लोगों के लिए काम करेंगे.

नंगली वार्ड से आप की महिला प्रत्याशी गीतू शौकीन ने कहा कि अगर जनता उन्हें चुनती है, तो वह क्षेत्र के विकास के अलावा एमसीडी में फैले भ्रष्टाचार को दूर करने की कोशिश करेंगी. पिछले कई सालों से वो लोगों के बीच मे रह कर काम कर रही हैं और मौका मिला तो आगे और भी अच्छा काम कर लोगों के भरोसे को और भी मजबूत करेंगी.

वहीं वार्ड नंबर 111 से निर्दलीय प्रत्याशी शंभु सिंह ने अपने चुनावी मुद्दों को लेकर पिछले जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों को अपने कामों के लिए उनके पीछे दौड़ना पड़ता है, फिर भी काम नहीं होता है. इलाके में गंदगी है, बीमारी फैल रही है और सही तरीके से दवाओं का छिड़काव भी नहीं होता है. इसलिए उन्होंने आगे आकर लोगों का नेतृत्व कर उनके लिए काम करने का निर्णय लिया है.

आप, कांग्रेस के साथ निर्दलीयों ने भी किया नामांकन

ये भी पढ़ें: MCD Election 2022: नामांकन का अंतिम दिन आज, 68 केंद्रों पर एक हज़ार से अधिक प्रत्याशी भरेंगे पर्चा

पूजा-अर्चना कर नामांकन के लिए निकले सभी प्रत्याशी

दिल्ली में नगर निगम चुनाव के मद्देनजर सभी प्रत्याशी नामांकन के लिए निकलने से पहले सभी ने अपने आराध्य को याद किया. मोती नगर विधानसभा और सदर विधानसभा में आप, भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों ने नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक पूजा अर्चना की.

इस मौके पर सभी उम्मीदवारों में खास उत्साह का माहौल दिखाई दिया. सभी प्रत्याशियों ने अपने घरों में पूजा कर अपने आराध्य से जीत की कामना की. सभी प्रत्याशी भी जीत के इरादे के साथ जोश में दिखाई दिए. इस दौरान प्रत्याशियों ने भी क्षेत्रीय समस्याओं और जमीनी मुद्दों पर जनता के बीच जाने की बात कही. प्रत्याशियों ने कहा कि ये चुनाव जनता का चुनाव है, और उसी मुद्दों पर जनता से वोट की अपील करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.