नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर दिल्ली में जारी हिंसा के मद्देनजर आज एक अहम बैठक बुलाई गई थी. इसमें दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन भी थे. मीटिंग के बाद ईटीवी भारत ने इमरान हुसैन से बातचीत की.
इमरान हुसैन ने सबसे पहले शांति की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी लोग शांति बनाए रखें और सौहार्द बिगड़ने ना दें. इमरान हुसैन ने कहा कि मेरी उपद्रवियों से भी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि वे अमन चैन बहाल करने का काम करें. हालात इतने क्यों बिगड़े कि आज दिल्ली जल रही है, इस सवाल पर इमरान हुसैन का कहना था कि यह तो जांच का विषय है कि हालात क्यों बिगड़े. लेकिन अभी हम सभी को यहां पर रहना है, इसलिए हम सबको मिलकर दिल्ली के हालात सुधारने पड़ेंगे.
पूरी दिल्ली में करेंगे शांति मुनादी
क्या पुलिस ने सही समय पर सही कदम नहीं उठाया, इसलिए हालात बिगड़े, इस सवाल पर इमरान हुसैन का कहना था कि पुलिस डिप्लॉय करने के लिए कहा गया है, साथ ही 2 लोग घायल हुए हैं. उनके भी बेहतर इलाज के लिए हमने कहा है. मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग में मुख्यमंत्री द्वारा की गई अपील को लेकर भी उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में शांति अपील के लिए मुनादी के लिए कहा गया है और सभी लोग इसमें लगे हुए हैं.
जल्द काबू में होंगे हालात
इमरान हुसैन ने कहा कि दिल्ली की जनता शांति चाहती है. हम सब प्यार मोहब्बत से रहने वाले लोग हैं और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही हालात काबू में होंगे.