नई दिल्ली: रविवार की सुबह दिल्ली के रानी झांसी रोड पर स्थित अनाज मंडी में आग लग गई. इस हादसे में अब तक 43 लोगों की मौत हो गई वहीं इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए.
मामले में दिल्ली के LNJP अस्पताल ने 28 लोगों की शिनाख्त कर दी है. प्रशासन की तरफ से जिन 28 मृतकों की लिस्ट जारी की गई है उनमें बिहार से 21, यूपी से 3 मृतक हैं जबकि लिस्ट में 4 मृतक ऐसे हैं कि जिनके नाम हैं लेकिन पते नहीं हैं. ये है उन लोगो की पूरी डिटेल...
![Identification of 28 dead bodies out of 34 in LNJP, see list](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5310617_image.jpg)
![Identification of 28 dead bodies out of 34 in LNJP, see list](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5310617_image2.jpg)
![Identification of 28 dead bodies out of 34 in LNJP, see list](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5310617_image3.jpg)
इस हादसे में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, देखें घायल लोगों की पूरी डिटेल...
![Identification of 28 dead bodies out of 34 in LNJP, see list](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5310617_injurd.jpg)