नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक किराए के फ्लैट में रहने वाली महिला पुलिस अधिकारी के कमरे और बाथरूम में हिडन कैमरा लगाकर उनका वीडियो रिकार्ड किया गया. इस मामले में पीड़िता ने पति और मौसेरे भाई पर कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पुलिस अधिकारी का उनके पति से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था. गाजियाबाद में तैनात महिला पुलिस अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया है कि 13 अक्टूबर को दो दिन की छुट्टी लेकर बीमार मां को अपने घर देहरादून छोड़ने के लिए गई थी. 16 अक्टूबर को लौटीं और शाम को कमरे में आराम करते वक्त हमारी नजर बल्ब के होल्डर पर पड़ी. दूसरे कमरे का होल्डर देखा तो उससे भी रोशनी आ रही थी. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जांच की तो होल्डर में हिडन कैमरे लगा मिला. इसमें मैमोरी कार्ड था.
बाथरूम की सीलिंग के ऊपर वाई-फाई कनेक्शन लगा मिला. मेमाेरी कार्ड की जांच की तो पता चला कि उनका पति, मौसेरा भाई और एक अज्ञात व्यक्ति उनकी गैर मौजूदगी में उनके फ्लैट में आकर कैमरे लगाते हुए दिखे. पीड़ित अधिकारी का आरोप है कि अलमारी में से एक लाख रुपए और सोने की चेन भी चोरी कर ली गई है. वहीं, शिकायत करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं. फिलहाल जांच जारी है
पीड़िता ने बताया कि उसका उसके पति से कुछ समय से विवाद चल रहा है. इसके चलते पति और मौसी के लड़के ने आपस में मिलकर इस प्लान को अंजाम दिया है. पीड़िता को व्हाट्सएप पर भी कुछ मैसेज भेजे गए हैं. इसके बारे में उसने पुलिस को अवगत कराया है.
यह भी पढ़ें- शर्मनाक! नाबालिग के साथ पिता ने की हैवानियत, पुलिस ने किया गिरफ्तार