नई दिल्ली: राजधानी में तेज धूप ने पारा चढ़ा दिया है. पिछले दो दिनों में तेजी से दिल्ली का तापमान तेजी से बढ़ा है. रविवार को यहां पर तापमान 40.9 डिग्री दर्ज किया गया. लोगों को बीते दो-तीन दिनों से चिलचिलाती धूप और गर्मी से ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, मौसम विभाग की तरफ से अब कहा जा रहा है कि मंगलवार के बाद दिल्ली-एनसीआर के मौसम में नमी देखी जा सकती है और हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी जताई गई है. इससे तापमान में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.
दिल्ली के मौसम को लेकर सीनियर साइंटिस्ट डॉक्टर नरेश कुमार से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. हालांकि, सोमवार को तेज धूप रहने के बाद मंगलवार को इससे राहत मिल सकती है और मौसम बदल सकता है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 17 और 18 मई को भी तापमान कम रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि बीते कई दिनों पहले दिल्ली में मौसम सुहाना बना हुआ था, लेकिन उत्तर भारत के राजस्थान और मध्य प्रदेश में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है.
यह भी पढ़ें-Weather Update Today : पूरे भारत में पड़ेंगी बौछारें, IMD ने हिमाचल के लिए जारी किया येलो अलर्ट
दूसरी तरफ दिल्ली में पारा 40 डिग्री सेल्सियास से थोड़ा अधिक ही है, लेकिन गर्मी का असर 45 डिग्री सेल्सियस जैसा है. तापमान बढ़ने के साथ उमस भी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई है. डॉक्टर नरेश कुमार ने बताया कि एकाएक बढ़े तापमान की वजह से लोग खुद को असहज महसूस कर रहे हैं. मौसम में हुए इस बदलाव से लोगों को अपना ध्यान रखने की जरूरत है. फिलहाल दिल्ली का तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा बढ़ने की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें-Weather Update: अब होगा मई वाली गर्मी का अहसास, दिल्ली में बढ़ने लगा पारा, जानें IMD का नया अपडेट