ETV Bharat / state

कमला मार्केट थाने की बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड मामले में परिजनों का हेड कांस्टेबल पर आरोप, हुआ सस्पेंड - कमला मार्केट थाने से कूदकर आनंद ने की खुदकुशी

कमला मार्केट थाने से कूदकर खुदकुशी करनेवाले आनंद के परिजनों की शिकायत पर हेड कांस्टेबल अजित को सस्पेंड कर दिया गया है. परिजनों ने हेड कांस्टेबल पर आनंद को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. इस संबंध में एक टीम जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 10:50 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के कमला मार्केट थाने की बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी करने के मामले में मृतक आनंद के परिवार ने हेड कांस्टेबल अजित पर थाने बुलाकर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया. इसके बाद हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. सोमवार को मेडिकल बोर्ड की निगरानी में हुए पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं थाने की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को जांच टीम ने कब्जे में ले लिया है. मृतक आनंद और हेड कांस्टेबल अजित के बीच व्हाट्सएप और फेसबुक चैट को भी जांच टीम ने अपने कब्जे में लिया है. इसके अलावा घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं.

गौरतलब है कि निजी हॉस्पिटल में सफाई निरीक्षक आनंद के परिवार में विकलांग पिता टीकम सिंह, मां लक्ष्मी देवी, पत्नी संगीता और दो बेटे प्रशांत और अभिषेक हैं. कमला मार्केट थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अजित सिंह ने अपने भतीजे की सरकारी नौकरी लगाने के लिए आनंद को 14 लाख रुपये दिए थे. अजित और आनंद फेसबुक के जरिए 2020 में मिले थे और आनंद ने खुद को एम्स में सुपरवाइजर बताया था.

ये भी पढ़ेंः Political Developments In Bihar : बिहार घटनाक्रम पर बीजेपी की नजर, ये पांच घटनाएं क्या कर रही इशारा?

पैसे देने के बाद भी अजित के भतीजे की सरकारी नौकरी नहीं लगी. ऐसे में रविवार की रात उत्तम नगर स्थित घर से आनंद को हेड कांस्टेबल अजित थाने लेकर आया. फिर करीब तीन बजे दिन में उसे पैसे लौटाने के आश्वासन पर छोड़ दिया, लेकिन इसी बीच आनंद ने थाने की तीसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. वहीं आनंद के परिजनों ने हेड कांस्टेबल पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है. उनका कहला है कि इसी प्रताड़ना की वजह से आनंद ने खुदकुशी की है. वहीं पुलिस की मानें तो आनंद पर पहले से ही सुल्तानपुरी थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढे़ंः दिल्ली में होली पर 2 बजे के बाद शुरू होगी बस और मेट्रो सेवा

नई दिल्लीः दिल्ली के कमला मार्केट थाने की बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी करने के मामले में मृतक आनंद के परिवार ने हेड कांस्टेबल अजित पर थाने बुलाकर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया. इसके बाद हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. सोमवार को मेडिकल बोर्ड की निगरानी में हुए पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं थाने की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को जांच टीम ने कब्जे में ले लिया है. मृतक आनंद और हेड कांस्टेबल अजित के बीच व्हाट्सएप और फेसबुक चैट को भी जांच टीम ने अपने कब्जे में लिया है. इसके अलावा घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं.

गौरतलब है कि निजी हॉस्पिटल में सफाई निरीक्षक आनंद के परिवार में विकलांग पिता टीकम सिंह, मां लक्ष्मी देवी, पत्नी संगीता और दो बेटे प्रशांत और अभिषेक हैं. कमला मार्केट थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अजित सिंह ने अपने भतीजे की सरकारी नौकरी लगाने के लिए आनंद को 14 लाख रुपये दिए थे. अजित और आनंद फेसबुक के जरिए 2020 में मिले थे और आनंद ने खुद को एम्स में सुपरवाइजर बताया था.

ये भी पढ़ेंः Political Developments In Bihar : बिहार घटनाक्रम पर बीजेपी की नजर, ये पांच घटनाएं क्या कर रही इशारा?

पैसे देने के बाद भी अजित के भतीजे की सरकारी नौकरी नहीं लगी. ऐसे में रविवार की रात उत्तम नगर स्थित घर से आनंद को हेड कांस्टेबल अजित थाने लेकर आया. फिर करीब तीन बजे दिन में उसे पैसे लौटाने के आश्वासन पर छोड़ दिया, लेकिन इसी बीच आनंद ने थाने की तीसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. वहीं आनंद के परिजनों ने हेड कांस्टेबल पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है. उनका कहला है कि इसी प्रताड़ना की वजह से आनंद ने खुदकुशी की है. वहीं पुलिस की मानें तो आनंद पर पहले से ही सुल्तानपुरी थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढे़ंः दिल्ली में होली पर 2 बजे के बाद शुरू होगी बस और मेट्रो सेवा

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.