नई दिल्ली/गाजियाबाद: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा. फाइनल में भारत की जीत की कामना के लिए गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई. मंदिर परिसर में हवन का आयोजन किया गया. हवन में आहुति डालकर भारत की जीत की कामना की गई. इस दौरान प्राचीन दूधेश्वर नाथ वेद विद्यापीठ के आचार्य और विद्यार्थियों ने यज्ञ में आहुति दी.
श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि भारतीय टीम ने पूरे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम दुनिया भर में अपना लोहा मनवाते आई है. भगवान दूधेश्वर का आशीर्वाद इंडिया टीम को प्राप्त है. पूर्ण विश्वास है कि इस बार विश्व कप में भारत ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.
बता दें कि भारतीय टीम विश्व कप में बिना कोई मैच हारे लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया है. भारत की इस सफलता में टीम के हर खिलाडी ने योगदान दिया है. भारत फाइनल में भी इसी प्रकार का शानदार प्रदर्शन करें और ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम करें, इसके लिए शनिवार को श्री दूधेश्वर मंदिर में भगवान दूधेश्वर की विशेष पूजा की गई. पूजा-पाठ कर व हवन कर भगवान दूधेश्वर से प्रार्थना की गई कि वे फाइनल में भी भारतीय टीम पर अपनी कृपा बनाए रखें.
बता दें, चंद्रयान 3 की सफलता के लिए भी प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना और हवन का आयोजन किया गया था. मान्यता है कि मंदिर में मांगी गई प्रत्येक मनोकामना पूर्ण होती है. भगवान दूधेश्वर के दरबार से कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नहीं लौटता है. यही वजह है कि हर दिन इस मंदिर में केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.