नई दिल्लीः पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने एक घंटे के अंदर 3 साल की लापता लड़की को सुरक्षित उसके माता-पिता के पास वापस पहुंचाया और उनके चेहरे पर खुशियां लेकर आए. डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार एएसआई जगबीर सिंह और खलील अहमद पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे.
तभी उन्हें मंडावली के रामावतार होटल के पास एक लापता बच्ची के बारे में जानकारी मिली. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो बच्ची ललित नाम के व्यक्ति के साथ मौजूद थीं. जब बच्ची से पूछताछ की गई तो वह अपने घर का पता नहीं बता पाई जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने बच्ची को अपने साथ लेकर उसके माता-पिता की तलाश शुरू की.
मंडावली पुलिस की मौजूदगी में माता पिता को सौंपी गई बच्ची
पेट्रोलिंग टीम अनाउंसमेंट करते हुए बच्ची के माता-पिता को ढूंढ रही थी. तभी एक महिला अनाउंसमेंट सुनकर पीसीआर वैन के पास आई और अपनी भतीजी को पुलिस के साथ देखते ही उसने पहचान लिया. इसी दौरान उसके माता पिता भी वहां पहुंच गए, जिसके बाद पीसीआर की टीम ने मंडावली पुलिस की मौजूदगी में बच्ची को उसके माता पिता के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली पुलिस PCR का सराहनीय काम, लापता बच्ची को 2 घंटे में परिवार से मिलवाया