नई दिल्ली: काली माता मंदिर छठ पूजा घाट के पास बने कूड़ेदान के बाहर भारी मात्रा में कूड़े का अंबार लगा हुआ है और कूड़े के अंबार में ही दर्जनों गाय घूमती हुई नजर आतीं हैं, जो कूड़े में पड़े प्लास्टिक खाने के कारण गंभीर रूप से बीमार हो जाती हैं. कई बार यह समस्या इतनी बढ़ जाती है कि इसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है.
नगर निगम के कर्मचारी नहीं करते कूड़े की सफाई
इस बारे में स्थानीय निवासी अनिल शर्मा ने बताया कि पिछले एक महीने से कूड़ा घर के बाहर इसी तरह कूड़े का अंबार लगा हुआ है. जिसका कारण यहां के लोगों का कूड़ा घर के बाहर ही कूड़ा फेंक कर चले जाना है. इसके बावजूद नगर निगम के कर्मचारी ना तो यहां सफाई करने आते हैं और ना ही यहां से कूड़ा उठवाया जाता है.
एमसीडी नहीं ले रही सुध
इस बारे में कई बार संबंधित विभाग को सूचित किया जा चुका है. बावजूद इसके छठ पूजा घाट के पास का यह नजारा यह बताने के लिए काफी है कि प्रशासन द्वारा लोगों को हो रही समस्या और प्रदूषण को कम करने के लिए आखिर क्या कदम उठाए जा रहे हैं.