नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली के मटिया महल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग की अध्यक्षता पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल ने की. अपने संबोधित में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति अच्छी है किरदार अच्छे है और नेता भी अच्छे हैं.
अपने संबोधन में क्या कहा जे.पी अग्रवाल ने
उन्होंने कहा कि 2015 विधानसभा चुनाव में हम इसलिए हारे क्योंकि हम झूठ नहीं बोल सके. जिन पार्टियों ने झूठ बोला और जनता से बड़े-बड़े वादे किए वो सत्ता में आए. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने वो ही बात की जो वो कर सकती थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली को विश्व मे एक पहचान दी है. सड़के बनाईं, स्कूल-कॉलेज बनवाए, फ्लाईओवर बनवाई, मेट्रो दी, बसें दी लेकिन दो पार्टीयां झूठ के सहारे सत्ता हासिल कर गई.
दिल्ली सरकार ने सब चीजें फ्री कर दीं और लोग ये समझ रहे हैं कि ये विकास है. उन्होनें कहा कि 15 लाख रुपए देने और 2 करोड़ सरकारी नौकरियां देने के वादे हम ने नहीं किये इसलिए हम हार गए. आज दिल्ली का विकास रुक गया है.
जेपी अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस एक विचार धारा है. जो कभी नहीं बदलती, आज बुरा वक्त है हम लड़ेंगे जनता के बीच मे रहेंगें और अपनी नीतियों और विचारधारा के साथ ही फिर से सत्ता में आएंगे.