ETV Bharat / state

Fire in Factory: आनंद पर्वत की एक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची - डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू

सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में शनिवार सुबह आग लग गई. दमकल की चार गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बता दें, बीती रात शास्त्री पार्क स्थित जगप्रवेश चंद्र अस्पताल की 5वीं मंजिल में आग लग गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 13, 2023, 12:47 PM IST

आनंद पर्वत स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग

नई दिल्लीः सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में शनिवार सुबह आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर तीन अलग-अलग फायर स्टेशनों से दमकल की 4 गाड़ियों को भेजा गया. इन गाड़ियों ने लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस दौरान फैक्ट्री से काफी मात्रा में धुआं भी निकल रहा था. आग की लपटें भी खूब ऊपर तक देखी जा रही थी. इलाके में कई छोटी-छोटी फैक्ट्रियां चलती है और यहां तक पहुंचने का रास्ता भी काफी संकड़ा था. ऐसे में दमकलकर्मियों की टीम को पहुंचने में काफी परेशानी हुई.

जानकारी के मुताबिक, फायर कंट्रोल रूम को 9 बजकर 8 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर मोती नगर, शंकर रोड, प्रसाद नगर फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली गाड़ियों को भेजा गया. एसटीओ बत्ती लाल मीणा, एसओ राजवीर, अजमेर और जयपाल के साथ लगभग 18 फायर कर्मियों की टीम आग बुझाने में जुटी रही.

ये भी पढ़ेंः शास्त्री पार्क स्थित जगप्रवेश अस्पताल की 5वीं मंजिल पर लगी आग, 8 गाड़ियों ने पाया काबू, फायर ऑपरेटर घायल

जानकारी के मुताबिक, आग आनंद पर्वत के गली नंबर सात बी 11 में लगी थी. यहां पर करीब 60 गज में बने 4 मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर आग लग गई. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. यहां पर पैकेजिंग का और लोहे के पार्ट्स बनाने का काम होता है. अभी तक मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाने के बाद पूरी तरह कूलिंग करने में लगी हुई थी.

ये भी पढ़ेंः Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी गर्मी, हवा की गुणवत्ता हुई खराब, जानें आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

आनंद पर्वत स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग

नई दिल्लीः सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में शनिवार सुबह आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर तीन अलग-अलग फायर स्टेशनों से दमकल की 4 गाड़ियों को भेजा गया. इन गाड़ियों ने लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस दौरान फैक्ट्री से काफी मात्रा में धुआं भी निकल रहा था. आग की लपटें भी खूब ऊपर तक देखी जा रही थी. इलाके में कई छोटी-छोटी फैक्ट्रियां चलती है और यहां तक पहुंचने का रास्ता भी काफी संकड़ा था. ऐसे में दमकलकर्मियों की टीम को पहुंचने में काफी परेशानी हुई.

जानकारी के मुताबिक, फायर कंट्रोल रूम को 9 बजकर 8 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर मोती नगर, शंकर रोड, प्रसाद नगर फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली गाड़ियों को भेजा गया. एसटीओ बत्ती लाल मीणा, एसओ राजवीर, अजमेर और जयपाल के साथ लगभग 18 फायर कर्मियों की टीम आग बुझाने में जुटी रही.

ये भी पढ़ेंः शास्त्री पार्क स्थित जगप्रवेश अस्पताल की 5वीं मंजिल पर लगी आग, 8 गाड़ियों ने पाया काबू, फायर ऑपरेटर घायल

जानकारी के मुताबिक, आग आनंद पर्वत के गली नंबर सात बी 11 में लगी थी. यहां पर करीब 60 गज में बने 4 मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर आग लग गई. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. यहां पर पैकेजिंग का और लोहे के पार्ट्स बनाने का काम होता है. अभी तक मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाने के बाद पूरी तरह कूलिंग करने में लगी हुई थी.

ये भी पढ़ेंः Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी गर्मी, हवा की गुणवत्ता हुई खराब, जानें आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.