नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक बड़ा हादसा टल गया. यहां ईंधन लेकर खड़ी रेलगाड़ी पर एक व्यक्ति कपड़ों का गट्ठर लेकर चढ़ गया. वो शख्स ट्रेन के ऊपर वाले तारों (ओवरहेड लाइन) से टकरा गया. जिससे कपड़़ों के गठ्ठर में आग लग गई.
रेलकर्मियों की सूझबूझ से यहां आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. हालांकि इस दौरान रूट लगभग 2 घंटे प्रभावित रहा. यह घटना सुबह 4:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है.
रेलवे कर्मचारियों ने दिखाई सूझबूझ
आदर्शनगर स्टेशन पर खड़े टैंक वैगन पर एक सिरफिरा व्यक्ति कपड़ों का गठ्ठर लेकर चढ़ गया. ओवरहेड वायर से टकराते ही वो आग में झुलस गया और उसके साथ उसकी गठ्ठरी के चलते वहां आग तेज हो गई.
इसी समय स्टेशन पर तैनात रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स स्टाफ और स्टेशन के अन्य कर्मचारियों ने वहां सूझबूझ दिखाते हुए आग को काबू करने की कोशिश शुरू की. आखिरकर फायर ब्रिगेड आने से पहले आग पर काबू पा लिया गया.
ट्रैक पर खड़ी थी ईंधन से लदी मालगाड़ी
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रैक पर ईंधन से लदी मालगाड़ी खड़ी थी, जो पानीपत जा रही थी.
मामले की सूचना मिलते ही स्टेशन कर्मचारियों ने तत्परता दिखाई और आग पर काबू पाया. इस दौरान आग से झुलसे व्यक्ति को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
6 बजे के बाद सामान्य हुआ यातायात
घटना के चलते दिल्ली-अंबाला रूट की कई गाड़ियों को रोकना पड़ा. इसके चलते लगभग एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां प्रभावित हुईं. वहीं सुबह 6 बजे के बाद ही ट्रैक पर रेल यातायात सामान्य हो पाया है.