नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस हेड क्वार्टर में वर्चुअल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सफदरजंग, किंग्सवे कैंप और वजीराबाद स्थित दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल के उन छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने 12वीं की बोर्ड परीक्षा, नीट और जेईई में अच्छे अंक प्राप्त किए.
25 छात्रों को किया गया सम्मानित
इस सम्मान समारोह में ट्रैफिक के स्पेशल सीपी ताज हसन, सेंट्रल जोन के स्पेशल सीपी सतीश गोलचा, साउथ रेंज के ज्वाइंट सीपी देवेश चंद्र श्रीवास्तव और पुलिस फाउंडेशन फॉर एजुकेशन के सदस्य शामिल हुए. इस दौरान 25 छात्रों को सर्टिफिकेट, ट्रॉफी और कैश रीवार्ड देकर सम्मानित किया गया. इन 25 छात्रों में से 11 छात्र पुलिस परिवार से संबंध रखते हैं.
2 छात्राओं को मिला अवॉर्ड
इसके साथ ही अनन्या त्यागी और अनीता शर्मा को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुनते हुए एलजी अवार्ड और राजेश आईपीएस अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया. इनमें से एक छात्र ने नीट क्रैक करते हुए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में अपनी जगह बनाई जबकि 3 छात्रों ने जेईई क्रैक करते हुए दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी में स्थान पाया. दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन श्रीवास्तव ने इन तीनों स्कूलों के प्रधानाचार्य की सराहना की जिनके मार्गदर्शन की वजह से यह छात्र इस तरह का मुकाम हासिल कर पाए.