नई दिल्लीः नजफगढ़ के विकास नगर के आशीष फॉर्म में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से ऑटो रिक्शा चालकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. ये वही रिक्शा चालक हैं, जो दिन के साथ-साथ देर रात भी रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड आदि से यात्रियों को गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंचाते हैं.
समारोह में प्रदेश अध्यक्ष कौशल मिश्रा, नजफगढ़ जिलाध्यक्ष विजय सोलंकी, प्रवेश झा और संजय झा आदि मौजूद रहे. इस बारे में हमारी टीम से बातचीत करते हुए निगम पार्षद रणधीर कुमार ने बताया कि आज तक कभी भी ऑटो रिक्शा चालकों या रेहड़ी पटरी वालों का सम्मान नहीं किया गया, जबकि वे लोग दिनभर अपनी मेहनत से आम जनता की सेवा करते हैं.
रणधीर कुमार ने कहा कि इनके मेहनत को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की नजफगढ़ पूर्वांचल मोर्चा द्वारा इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें शामिल हुए ऑटो रिक्शा चालकों को शॉल देकर सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ेंः- 'नए साल में दिल्लीवासियों को 24 घंटे मिलेगा पानी, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की होगी मरम्मत'