नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक स्थित शाही मस्जिद फतेहपुरी में दरबान की नौकरी करने वाले कर्मचारियों को बीते 9 माह से सैलरी नहीं मिली है. वेतन नहीं मिलने से शाही मस्जिद के कर्मचारी परेशान हैं. ईटीवी भारत की टीम ने उनसे बात कर उनकी पीड़ा सुनी.
दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन से जल्द सैलरी देने की मांग
मस्जिद फतेहपुरी में 15 साल से दरबान की नौकरी करते आ रहे मोहम्मद ईसा ने कहा कि 9 माह से सैलरी नहीं मिली है. लोगों से उधार मांग कर घर भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली वक्फ बोर्ड का कर्मचारी हूं. मस्जिद की सफाई करता हूं और गेट कीपर भी हूं. उन्होंने कहा कि हम सभी कर्मचारी बहुत परेशान हैं. कर्ज लेकर गुजर-बसर कर रहे हैं. हमारी दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानत उल्लाह खान से मांग है कि जल्द हमारी सैलरी जारी की जाए.
ये भी पढ़ें:- बाबरी मस्जिद नहीं, विवादित ढांचा था, ऐतिहासिक भूल खत्म : प्रकाश जावड़ेकर
एक और दरबान मोहम्मद शाहिद ने कहा कि यहां 11 दरबान काम करते हैं. पिछले 9 महीने से सैलरी नहीं मिली है. कर्ज लेकर गुजारा कर रहे हैं. दरबान मोहम्मद शाहिद ने बताया जब तीसरी बार अमानत उल्लाह खान चैयरमैन बने तो उन्होंने कहा कि पहले इमामों को सैलरी दी जाएगी. बाद में अन्य लोगों को दी जाएगी, लेकिन अभी तक सब को सैलरी नहीं मिली है. सेक्शन अफसर हाफिज मेहफूज से मेरी बात हुई थी. उन्होंने जल्दी सैलरी मिलने का दिलासा दिया.