नई दिल्लीः आज किसान आंदोलन का 12वां दिन है, वहीं दूसरी तरफ बाहरी दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर पंजाब से आए किसान लगातार 11वें दिन भी धरने पर बैठे हैं. बॉर्डर पर एक तरफ जवान तो दूसरी तरफ किसान नजर आ रहे हैं.
टिकरी बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर पुलिस और बीएसएफ के जवान भी भारी संख्या में तैनात हैं. पूरा बॉर्डर सील किया हुआ है, जिससे किसान बॉर्डर क्रॉस न कर सकें. ग्यारह दिन से लगातार बॉर्डर पर धरना देने के बावजूद भी किसानों का हौसला कम नहीं हुआ है, तो वहीं पुलिस और सुरक्षा बल भी 24 घंटे हर गतिविधि पर निगरानी रखे हुए हैं.
अपनी मांगों को लेकर बॉर्डर पर अड़े हुए हैं किसान
किसानों की मांग है कि जब तक केंद्र सरकार किसान कानून को वापस नहीं लेती या उसमें संशोधन नहीं करती, तब तक वह बॉर्डर से हटने वाले नहीं हैं. जरूरत पड़ने पर वह 6 महीने तक भी बॉर्डर पर धरना दे सकते हैं. परंतु जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती, तब तक उनके द्वारा आंदोलन समाप्त करने का कोई सवाल ही खड़ा नहीं होता.
ऐसे में अब देखना यही होगा कि आखिर कब तक किसान अपनी मांगों को लेकर बॉर्डर पर अड़े रहते हैं. साथ ही कब तक सरकार इनकी मांगों को अनसुना करती रहेगी.