ETV Bharat / state

Chhawla Gangrape Case: आरोपियों की फांसी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे परिजन - छावला गैंगरेप में फांसी की मांग को लेकर धरना

दिल्ली के छावला में 2012 के गैंगरेप मामले में फिर से सुनवाई में देरी होने के कारण पीड़िता के परिजनों ने जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. उनका कहना है जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वे हड़ताल पर बैठे रहेंगे. बता दें, 10 साल तक निचली और दिल्ली हाईकोर्ट में चली सुनवाई के बाद आरोपी को फांसी की सजा हुई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सभी तीनों आरोपियों को सबूत के आभाव में बरी कर दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 3:43 PM IST

छावला गैंगरेप पीड़िता के परिजनों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

नई दिल्लीः छावला थाना इलाके में 2012 में एक युवती के साथ तीन हैवानों ने दरिंदगी कर उसकी जान ले ली थी. इसके बाद से ही उसके परिजन और अन्य लोग आरोपियों के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं. 10 साल तक चले इस मामले में निचली अदालत और दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई थी. पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने सबूतों के आभाव और जांच सही तरीके से नहीं किए जाने के आधार पर तीनों आरोपियों को रिहा कर दिया था. इसके बाद से ही पीड़िता के परिजन और उसके समर्थन में लोग रोज अक्षरधाम अपार्टमेंट से निर्भया चौक तक कैंडल मार्च निकाल कर इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.

इस मामले में अब तक पीड़िता को इंसाफ नहीं मिला है. इस कारण पीड़िता के परिजन और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से काफी लोग रविवार को जंतर-मंतर पहुंचे और अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए. उसके परिजनों और लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए और जब तक ऐसा नहीं होता है, उनका प्रदर्शन यहां पर निरंतर चलता रहेगा.

गौरतलब है कि गैंगरेप के दोषियों को रिहा किए जाने के बाद से लोगों में काफी रोष है और वे लगातार इसका विरोध जता रहे हैं. इस मामले में दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल से फिर से केस की सुनवाई के लिए अर्जी डालने की अनुमति मांगी थी, जिसे उपराज्यपाल द्वारा मंजूरी भी मिल गई थी. इसके बाद पीड़िता के परिजनों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी अब तक इस मामले की सुनवाई शुरू नहीं हुई है. वहीं गैंगरेप के मामले में रिहा हुए आरोपियों में से एक आरोपी ने छावला में एक ऑटो ड्राइवर की गला काट कर हत्या कर दी थी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था और अभी वो जेल में बंद है.

ये भी पढे़ंः AAP MP Sanjay Singh बोले- पीएम मोदी का नारा 'तुम मुझे ड्रग्स दो मैं तुम्हें गेहूं दूंगा'

वहीं, रविवार से धरने पर बैठे पीड़िता के परिजनों और उनके समर्थकों का कहना है कि निर्भया के तीनों आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता तब तो वो ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे और जरूरत पड़ी तो इसे और बड़े स्तर तक ले कर जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः Police Shot Miscreant: इंस्पेक्टर की सर्विस रिवॉल्वर छीनकर भागा शातिर बदमाश, पुलिस ने पैर में मारी गोली

छावला गैंगरेप पीड़िता के परिजनों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

नई दिल्लीः छावला थाना इलाके में 2012 में एक युवती के साथ तीन हैवानों ने दरिंदगी कर उसकी जान ले ली थी. इसके बाद से ही उसके परिजन और अन्य लोग आरोपियों के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं. 10 साल तक चले इस मामले में निचली अदालत और दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई थी. पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने सबूतों के आभाव और जांच सही तरीके से नहीं किए जाने के आधार पर तीनों आरोपियों को रिहा कर दिया था. इसके बाद से ही पीड़िता के परिजन और उसके समर्थन में लोग रोज अक्षरधाम अपार्टमेंट से निर्भया चौक तक कैंडल मार्च निकाल कर इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.

इस मामले में अब तक पीड़िता को इंसाफ नहीं मिला है. इस कारण पीड़िता के परिजन और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से काफी लोग रविवार को जंतर-मंतर पहुंचे और अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए. उसके परिजनों और लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए और जब तक ऐसा नहीं होता है, उनका प्रदर्शन यहां पर निरंतर चलता रहेगा.

गौरतलब है कि गैंगरेप के दोषियों को रिहा किए जाने के बाद से लोगों में काफी रोष है और वे लगातार इसका विरोध जता रहे हैं. इस मामले में दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल से फिर से केस की सुनवाई के लिए अर्जी डालने की अनुमति मांगी थी, जिसे उपराज्यपाल द्वारा मंजूरी भी मिल गई थी. इसके बाद पीड़िता के परिजनों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी अब तक इस मामले की सुनवाई शुरू नहीं हुई है. वहीं गैंगरेप के मामले में रिहा हुए आरोपियों में से एक आरोपी ने छावला में एक ऑटो ड्राइवर की गला काट कर हत्या कर दी थी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था और अभी वो जेल में बंद है.

ये भी पढे़ंः AAP MP Sanjay Singh बोले- पीएम मोदी का नारा 'तुम मुझे ड्रग्स दो मैं तुम्हें गेहूं दूंगा'

वहीं, रविवार से धरने पर बैठे पीड़िता के परिजनों और उनके समर्थकों का कहना है कि निर्भया के तीनों आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता तब तो वो ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे और जरूरत पड़ी तो इसे और बड़े स्तर तक ले कर जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः Police Shot Miscreant: इंस्पेक्टर की सर्विस रिवॉल्वर छीनकर भागा शातिर बदमाश, पुलिस ने पैर में मारी गोली

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.