ETV Bharat / state

Exact Chai Wala: बीकॉम स्टूडेंट की अनूठी चाय की दुकान, जितने प्रतिशत अच्छी लगे चाय, उतना ही करें भुगतान

द्वारका सेक्टर 16 स्थित इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के सामने बीकॉम थर्ड ईयर में पढ़ने वाले सूरज ठाकुर ने एक अनूठा स्टार्टअप किया है. उनके स्टार्टअप की खास बात है कि यहां अगर आपको खाने-पीने का कोई सामान पसंद नहीं आता है तो आप पसंद के पैमाने को प्रतिशत के आधार पर उसका भुगतान कर सकते हैं.

एग्जैक्ट चाय वाला
एग्जैक्ट चाय वाला
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 6:05 PM IST

बी.कॉम स्टूडेंट की अनूठी चाय की दुकान

नई दिल्ली: आज कल स्टार्टअप का चलन काफी बढ़ गया है. संपन्न और पढ़े-लिखे लोग छोटे-छोटे बिजनेस को नए कलेवर में लोगों के सामने लेकर आ रहे हैं. इन छोटे स्टार्टअप्स में सबसे ज्यादा कोई कॉमन बिजनेस है तो वह है चाय और स्नैक्स का. आपने राह चलते कई ऐसे कार्ट या कॉर्नर शॉप्स देखें होंगे जिन्हें युवा नए कलेवर और अनूठे नाम के साथ चला रहे हैं.

ऐसा ही एक स्टार्टअप द्वारका सेक्टर 16 स्थित इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के सामने ग्रेजुएशन का एक छात्र चला रहा है. इसको बी.कॉम थर्ड ईयर में पढ़ने वाले सूरज ठाकुर ने अपनी पढ़ाई के खर्चे और फैमिली को सपोर्ट करने के इरादे से शुरू किया है. काफी सोच-विचार के बाद इस टी-स्नैक्स स्टॉल का नाम सूरज ठाकुर ने 'एग्जैक्ट चाय वाला' रखा है.

सूरज ने बताया कि उनकी शॉप पर चाय, बर्गर, मैगी आदि मिलती है. यहां कॉलेज के स्टूडेंट ही नहीं बल्कि द्वारका के अलावा जनकपुरी और रोहिणी तक से लोग आते हैं. खास बात है कि इन सभी चीजों की कीमत तो तय है, लेकिन अगर आपको वह उतनी पसंद नहीं आती है तो आप पसंद के पैमाने को प्रतिशत से माप कर उसके अनुसार भुगतान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Som Pradosh Vrat 2023: रुके हुए काम होंगे पूरे, कष्टों का होगा नाश, जानें व्रत का महत्त्व

इस स्टॉल पर मिलने वाले खाने-पीने के सामान की कीमत का 65 प्रतिशत, 85 प्रतिशत और 100 प्रतिशत तक भुगतान कर सकते हैं. जैसे चाय की कीमत 20 रुपये है और अगर आपको चाय 20 रुपये के लायक नहीं लगी तो आप 65 प्रतिशत के हिसाब से 13 रुपये या 85 प्रतिशत के हिसाब से 17 रुपये भी भुगतान कर सकते हैं. और अगर आपको चाय या यहां मिलने वाली खाने की अन्य वस्तुएं अच्छी लगी तो आप 100 प्रतिशत का भुगतान करेंगे.

अपने आप में यह एक अनोखा स्टॉल है, जो लोगों को गुणवत्ता के आधार पर भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है, जिससे कीमतों को लेकर ग्राहक भी संतुष्ट महसूस करें. वैसे इनके स्टॉल पर लगने वाली भीड़ को देख कर ऐसा लगता है कि लोगों को उनका कॉन्सेप्ट पसंद आ रहा है. खाने पीने वाली चीजों की पसंद के अनुसार ग्राहकों को भुगतान करने की सुविधा देने का विकल्प इस टी-स्नैक्स स्टॉल की यूनिक सेलिंग पॉलिसी भी है.

ये भी पढ़ेंः ISRO Mission: इसरो ने पुन: प्रयोज्य प्रक्षेपण यान स्वायत्त लैंडिंग मिशन के तहत सफल परीक्षण किया

बी.कॉम स्टूडेंट की अनूठी चाय की दुकान

नई दिल्ली: आज कल स्टार्टअप का चलन काफी बढ़ गया है. संपन्न और पढ़े-लिखे लोग छोटे-छोटे बिजनेस को नए कलेवर में लोगों के सामने लेकर आ रहे हैं. इन छोटे स्टार्टअप्स में सबसे ज्यादा कोई कॉमन बिजनेस है तो वह है चाय और स्नैक्स का. आपने राह चलते कई ऐसे कार्ट या कॉर्नर शॉप्स देखें होंगे जिन्हें युवा नए कलेवर और अनूठे नाम के साथ चला रहे हैं.

ऐसा ही एक स्टार्टअप द्वारका सेक्टर 16 स्थित इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के सामने ग्रेजुएशन का एक छात्र चला रहा है. इसको बी.कॉम थर्ड ईयर में पढ़ने वाले सूरज ठाकुर ने अपनी पढ़ाई के खर्चे और फैमिली को सपोर्ट करने के इरादे से शुरू किया है. काफी सोच-विचार के बाद इस टी-स्नैक्स स्टॉल का नाम सूरज ठाकुर ने 'एग्जैक्ट चाय वाला' रखा है.

सूरज ने बताया कि उनकी शॉप पर चाय, बर्गर, मैगी आदि मिलती है. यहां कॉलेज के स्टूडेंट ही नहीं बल्कि द्वारका के अलावा जनकपुरी और रोहिणी तक से लोग आते हैं. खास बात है कि इन सभी चीजों की कीमत तो तय है, लेकिन अगर आपको वह उतनी पसंद नहीं आती है तो आप पसंद के पैमाने को प्रतिशत से माप कर उसके अनुसार भुगतान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Som Pradosh Vrat 2023: रुके हुए काम होंगे पूरे, कष्टों का होगा नाश, जानें व्रत का महत्त्व

इस स्टॉल पर मिलने वाले खाने-पीने के सामान की कीमत का 65 प्रतिशत, 85 प्रतिशत और 100 प्रतिशत तक भुगतान कर सकते हैं. जैसे चाय की कीमत 20 रुपये है और अगर आपको चाय 20 रुपये के लायक नहीं लगी तो आप 65 प्रतिशत के हिसाब से 13 रुपये या 85 प्रतिशत के हिसाब से 17 रुपये भी भुगतान कर सकते हैं. और अगर आपको चाय या यहां मिलने वाली खाने की अन्य वस्तुएं अच्छी लगी तो आप 100 प्रतिशत का भुगतान करेंगे.

अपने आप में यह एक अनोखा स्टॉल है, जो लोगों को गुणवत्ता के आधार पर भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है, जिससे कीमतों को लेकर ग्राहक भी संतुष्ट महसूस करें. वैसे इनके स्टॉल पर लगने वाली भीड़ को देख कर ऐसा लगता है कि लोगों को उनका कॉन्सेप्ट पसंद आ रहा है. खाने पीने वाली चीजों की पसंद के अनुसार ग्राहकों को भुगतान करने की सुविधा देने का विकल्प इस टी-स्नैक्स स्टॉल की यूनिक सेलिंग पॉलिसी भी है.

ये भी पढ़ेंः ISRO Mission: इसरो ने पुन: प्रयोज्य प्रक्षेपण यान स्वायत्त लैंडिंग मिशन के तहत सफल परीक्षण किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.