नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पुलिस पहले से और अधिक सख्त हो चुकी है. दिल्ली पुलिस जगह-जगह सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त एक्शन ले रही है. इसी कड़ी में नई दिल्ली जिला पुलिस ने कई बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार यह अभियान जनपथ मार्केट, रीगल बिल्डिंग के साथ-साथ कनॉट प्लेस के बी ब्लॉक और सी ब्लॉक इलाके में भी चलाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जिन-जिन जगहों पर दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ था, उनके खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया और सड़क से उनका सामान हटवाया.
कई दुकानदारों के सामान भी किए गए जब्त
केवल इतना ही नहीं पुलिस ने इन बाजारों में कई दुकानदारों पर सख्त एक्शन लेते हुए उनका सामान भी जब्त किया है, जिससे कोई दुकानदार सड़क पर अतिक्रमण करने की कोशिश ना करें. साथ ही कनॉट प्लेस और इसके आस-पास की मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइंस का पालन भी करवाया जा सके.