नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा (Employment fair to be organized in Ghaziabad) है. राजनगर स्तिथ राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 6 दिसंबर को सुबह 9 बजे से मेले का आयोजन किया जाएगा. रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 15 से अधिक कंपनियां, 500 से अधिक रिक्त पदों पर चयन करने के लिए शामिल होंगी.
रोजगार मेले में शामिल होने की प्रक्रिया के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया
- सबसे पहले अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर जॉब सीकर के रूप में रजिस्ट्रेशन करें.
- रेजिस्ट्रेशन के समय अभ्यर्थी को उसकी लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड मिलेगा.
- आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन कर पर्सनल इनफॉरमेशन और शैक्षिक योग्यता से संबंन्धित फॉर्म भरेंगे. अंतिम पृष्ठ को भरने के पश्चात जब अभ्यर्थी सबमिट करेंगे तो उन्हें रजिस्ट्रेशन संख्या प्राप्त होगी.
- यह रजिस्ट्रेशन संख्या तीन वर्ष तक मान्य होगा. रजिस्ट्रेशन निशुल्क है.
- रोजगार के लिए अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर होम पेज पर 'private jobs' पर क्लिक करें. उसके बाद रोजगार मेला नौकरियां, पर 'जनपद गाजियाबाद' में सर्च करें.
- सर्च आइकॉन पर क्लिक करते ही जनपद गाजियाबाद में रोजगार मेले में शामिल सभी नौकरियों का विवरण उपलब्ध हो जाएगा.
रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर पोस्टग्रेजुएट की अर्हता वाले लोग जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है, शामिल हो सकते हैं. मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, टेली कॉलर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर, तकनीकी सहायक आदि पदों के लिए भर्ती की जाएगी. प्रतिभागी अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष है, जबकि वेतन 10 हजार रुपये से लेकर 30 हजार प्रतिमाह निर्धारित किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप