नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) रूट में डायवर्जन कर दो फेज में गार्डर रखने का काम करेगा. पहले फेज में 31 अगस्त से 3 सितंबर और दूसरे फेज में 7 से 10 सितंबर तक गार्डर रखने का कार्य किया जाएगा.
दोनों फेज में गार्डर रखने का काम रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक किया जाएगा, इस दौरान यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा.
NHAI ने लिखा पत्र
राजनगर एक्सटेंशन से एलिवेटेड रोड होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाला मार्ग बंद रहेगा, डायवर्जन के लिए एनएचएआई ने यातायात पुलिस को पत्र लिखा है.
एसपी ट्रैफिक एसएन सिंह ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर राजनगर एक्सटेंशन से दिल्ली जाने वाले वाहनों को रोका जाएगा एलिवेटेड रोड से वाहन दिल्ली की ओर नहीं जा सकेंगे, वाहन लिंक रोड यूपी गेट और न्यू लिंक रोड से एनएच 9 होते हुए दिल्ली की ओर जा सकते हैं.