नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका सेक्टर-11 स्थित CF एंड्रूज पार्क DDA के उन पार्कों में शुमार किया जाता है, जो काफी स्वच्छ और हरा-भरा है. यहां काफी संख्या में लोगों का आना-जाना होता है. इस पार्क की खूबसूरती और हरियाली बरकरार रहे इसके लिए बुजुर्गों और अन्य लोगों ने हवन-पूजा का आयोजन किया. इसमें पार्क में घूमने वाले बुजुर्गों के साथ वहां आये अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया और आपसी सौहार्द की भी कामना की.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बुजर्गों के साथ अन्य लोग मिल कर पार्क के बीचों-बीच बने शेड में हवन-पूजन कर रहे हैं. पार्क में घूमने वाले वरिष्ठ नागरिकों ने अन्य लोगों के साथ मिल कर हवन-पूजा का आयोजन किया और पार्क की हरियाली और स्वच्छ वातावरण की कामना की.
पार्क में घूमने वाले बुजुर्गों ने बताया कि वे साल में दो बार, जनवरी और जुलाई महीने में पार्क की हरियाली और यहां के स्वच्छ वातावरण के लिए हवन का आयोजन करते हैं. उनका कहना है कि यह पार्क बहुत ही हरा भरा और स्वच्छ है, जिसके बरकरार रहने की कामना के साथ और पार्क में स्वच्छ और सुगंधित माहौल के उद्देश्य से इस हवन का आयोजन किया जाता है.
युवाओं के लिए तो ये सिर्फ एक पार्क है. जहां वे सुबह-शाम व्यायाम व सैर के लिए आते हैं, लेकिन इन जैसे बुजुर्गों के लिए दूसरे घर की तरह है, जहां वे आ कर अपने दिन का ज्यादातर वक्त बिताते हैं और अपने दोस्तों-परिचितों से मिल कर अपने दिल की बातें साझा करते हैं. जहां वे घर में बंद होने के बाद खुद को समिति कर लेते हैं, वहीं पार्क में ये खुल कर जी पाते है. ये सुखद एहसास और उनका दूसरा घर हमेशा हरा-भरा और साफ सुथरा रहे और वे इसी तरह पार्क में आते रहें इसी कामना से बुजर्गों ने इस हवन को आयोजित किया.
ये भी पढ़ें: द्वारका में मेट्रो लाइन के नीचे बने पार्क का हो रहा सौंदर्यीकरण, लोगों में खुशी