नई दिल्ली: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता एवं विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के. कविता, दिल्ली शराब घोटाले के मामले में आज पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचीं. उनके ईडी ऑफिस आने के चलते कार्यालय को सुबह से ही छावनी में तब्दील कर दिया गया था. इतना ही नहीं, ईडी ऑफिस जाने वाले अब्दुल कलाम रोड के चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई थी. इसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं.
वहीं ईडी ऑफिस जाने वाली लेन में तीन जगह पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी. वाहन में बैठे किसी भी व्यक्ति को बिना आई कार्ड दिखाए आगे नहीं जाने दिया जा रहा था. के. कविता के ईडी ऑफिस पहुंचने के दौरान उनकी पार्टी के कई नेता भी उनके साथ थे. इन सभी लोगों ने के. कविता को ईडी ऑफिस तक छोड़ा. इससे पहले ईडी ने 16 मार्च को कविता को पूछताछ के लिए बुलाया था. तब उन्होंने अपने वकील सोमा भरत कुमार के माध्यम से कागजात भेजकर मामलेके सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने की बात कहकर आने से मना कर दिया था. इसके बाद ईडी ने उन्हें 20 मार्च को फिर से बुलाने के लिए नोटिस भेजा था. इसी मामले में ईडी कविता से 11 मार्च को भी नौ घंटे पूछताछ कर चुकी है.
यह भी पढ़ें-Delhi Liquor Scam: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर पहुंचीं के. कविता
बता दें कि दिल्ली सरकार की दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. सिसोदिया अभी 21 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं. उनके साथ ही के. कविता पर भी मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया गया है. इसी के चलते के. कविता से भी पूछताछ की जा रही है. के. कविता तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी हैं. सूत्रों की मानें तो आज शाम तक पूछताछ करने के बाद ईडी उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है.
यह भी पढ़ें-Women’s Reservation Bill: महिला आरक्षण विधेयक को लेकर किसान संघ के नेताओं के परामर्श कर रहीं कविता