नई दिल्ली: द्वारका जिला पुलिस ने एक दो अलग-अलग मामलो में दो शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 401 क्वार्टर शराब बरामद की गई है. गिरफ्तार तस्करो में एक महिला भी शामिल है वहीं दूसरे तस्कर की पहचान सिरसपाल के रूप में हुई है जो भरथल गांव का रहने वाला है.
पहले मामले में बरामद की गई 298 क्वार्टर शराब
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि पहले मामले में द्वारका सेक्टर 23 थाना एसएचओ की देखरेख में कॉन्स्टेबल नितेश और विकास पेट्रोलिंग पर तैनात थे. जब वह बिजवासन रेलवे लाइन के प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचे तो उन्होंने एक व्यक्ति को दो प्लास्टिक बैग के साथ देखा. जब उसे रोककर पुलिस टीम ने बैग की तलाशी ली तो दोनों बैग से 298 क्वार्टर देसी शराब बरामद हुई.
दूसरे मामले में बरामद की गई 103 क्वार्टर शराब
वहीं दूसरे मामले में छावला थाना एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देखरेख में कॉन्स्टेबल मुकुल अपनी बीट एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी कॉन्स्टेबल ने श्याम विहार इलाके में एक महिला को देखा जो प्लास्टिक के बैग में शराब रखकर बेच रही थी. जब बैग की तलाशी ली गई तो बैग से 103 क्वार्टर शराब बरामद हुई जो केवल हरियाणा में बेचे जाने के लिए मान्य थी.
शराब के सप्लायर का पता लगाने की कोशिश कर रही पुलिस
इन दोनों पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अब पुलिस टीम इनसे पूछताछ कर शराब के सप्लायर का पता लगाने की कोशिश कर रही है.