नई दिल्ली : द्वारका की मुख्य सड़क पर बीचों बीच टूट कर झुका ग्रिल हादसों को निमंत्रण दे रहा है. वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद इस समस्या पर न तो किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान जा रहा है और न ही सम्बंधित विभाग ही इसकी सुध ले रहा है. तस्वीरें द्वारका के रोड नंबर 202 की हैं. आप देख सकते हैं कि डिवाईडर पर लगा ग्रिल टूट कर पूरी तरह से सड़क की तरफ झुक गया है, जो राहगीरों के लिए खतरा बन चुका है. सड़क के ऊपर झुके ग्रिल को देख कर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. इस ग्रिल की वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
स्थानीय निवासी रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि द्वारका के रख रखाव एवंम सौंदर्यीकरण का जिम्मा डीडीए का है, जिसका प्रमुख कार्यालय द्वारका से सटे मंगलापूरी में है. सारे अधिकारियों एंव कर्मचारियों की नजर द्वारका पर बनी रहती है. बावजूद इसके उनकी लापरवाही का आलम ये है कि कई दिनों से रोड संख्या 202 की सड़क के बीचों बीच लोहे की रेलिंग टूट कर सड़क पर लटक रही है पर किसी भी डीडीए कर्मी की नजर इस पर नहीं पड़ रही है.
ये भी पढ़ें : Same Sex Marriage : समलैंगिक विवाह पर केंद्र का SC में जवाब- ये भारतीय लोकाचार के अनुरूप नहीं
उन्होंने कहा कि दिन के वक्त तो इससे खतरा रहता ही है, लेकिन रात के समय में ये ग्रिल राहगीरों के लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. जहाँ दिन-रात तेज रफ्तार में सरपट गाड़ियों दौड़ती रहती हैं, उस सड़क पर इतनी बड़ी लापरवाही समझ से परे है. क्या संबंधित विभाग इसे ठीक कराने के लिए किसी हादसे का इंतजार कर रहा है ? लोगों की मांग है कि इस खतरनाक समस्या पर ध्यान देते हुए, जल्द से जल्द इसे यहां से हटाया जाए, जिससे यहा पर इसकी वजह से कोई अप्रिय और दुखद घटना न घटित हो.
ये भी पढ़ें : Crime in Ghaziabad: गाजियाबाद में 9 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने की गंदी हरकत, गिरफ्तार