नई दिल्लीः दुनियाभर में महामारी की शक्ल ले चुके कोरोना वायरस को देखते हुए राजधानी दिल्ली को लॉकडाउन कर दिया गया है. दिल्ली के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही दिल्ली के सभी बाजार भी व्यापारियों के द्वारा बंद कर दिए गए हैं.
इसी बीच दिल्ली का दिल कहे जाने वाली कनॉट प्लेस मार्केट के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने वीडियो मैसेज जारी करके जानकारी दी है कि कनॉट प्लेस की मार्केट को भी एहतियातन तौर पर 31 मार्च तक के लिए बंद किया जा रहा है.
ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. क्योंकि इस वायरस को रोकने का फिलहाल एक ही तरीका है कि कटऑफ टाइम दिया जाए. जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने जो फैसला लिया है उसके समर्थन में कनॉट प्लेस की मार्केट को 31 मार्च तक के लिए बंद किया जा रहा है.
कुल मिलाकर देखा जाए तो देशभर में कोरोना वायरस को लेकर उत्पन्न हुई मेडिकल इमरजेंसी के बाद अब कनॉट प्लेस की मार्केट को भी दिल्ली में हुए लॉक डाउन के चलते बंद कर दिया गया है. जिसकी जानकारी खुद कनॉट प्लेस मार्केट के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने वीडियो जारी करके दी.