ETV Bharat / state

DU Admission 2023: डीयू ने स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी दाखिले के लिए शुरू किया पोर्टल, पंजीकरण शुरू - Delhi University admission process

दिल्ली विश्वविद्यालय ने बुधवार को सभी कोर्सेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की. ऑनलाइन दाखिले के लिए पोर्टल शुरू किए गए हैं. डीयू इस साल से बीटेक कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में नए कोर्सेज शुरू कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 12:01 AM IST

Updated : Jun 14, 2023, 1:11 PM IST

नई दिल्ली: देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अकादमिक सत्र 2023-24 की दाखिला प्रक्रिया के लिए पोर्टल शुरू किया है. वहीं, डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में दाखिले के लिए छात्र आज से एसओएल के पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है.

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों के लिए पंजीकरण शुल्क 250 रूपये और एससी-एसटी श्रेणी के छात्रों के लिए पंजीकरण शुल्क 100 रूपये रखा गया है. दाखिला न होने की स्थिति में यह शुल्क वापस नहीं किया जाएगा. 16 अगस्त 2023 से डीयू का सत्र शुरू होगा और कक्षाएं लगनी शुरू होंगी. डीयू इस साल से बीटेक कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में नए कोर्सेज शुरू कर रहा है. बीएएलएलबी का भी एक कोर्स डीयू इस साल से शुरू कर रहा है.

इस बार पहली बार ऐसा होगा कि डीयू के रेग्युलर कोर्सेज के साथ ही स्कूल आफ ओपन लर्निंग (एसओएल), नॉन कॉलेजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड(एनसीवेब) में दाखिले के लिए भी दाखिला पोर्टल एक साथ ही शुरू किए जाएंगे.

दरअसल पिछले वर्ष स्नातक में दाखिले के लिए शुरू हुई संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के कारण दाखिला प्रक्रिया शुरू होने में काफी विलंब हो गया था. इस वजह पिछले साल के शैक्षणिक सत्र की शुरूआत नवंबर में हो सकी थी, जबकि दाखिला प्रक्रिया की शुरूआत सितंबर में हुई थी. साथ ही 31 दिसंबर तक दाखिला प्रक्रिया चली थी. इसके बावजूद डीयू में भाषा वाले कोर्सेज की सीटें खाली रह गईं थीं. इसलिए डीयू प्रशासन इस बार समय से दाखिला प्रक्रिया शुरू और खत्म कर शिक्षा सत्र को व्यवस्थित करने और छात्र संघ चुनाव कराने पर भी ध्यान दे रहा है.

पिछले साल नहीं हो पाए थे छात्र संघ चुनाव: पिछले साल सत्र में देरी के कारण छात्र संघ चुनाव भी नहीं हो पाए थे. वर्ष 2019 के बाद से कोरोना संकट के चलते डीयू और जेएनयू दोनों ही प्रमुख विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं.

इतनी सीटों पर होगा एडमिशन: डीयू के 79 कालेजों में स्नातक की कुल 70 हजार सीटें हैं. वहीं, स्नातकोत्तर में 14 हजार से अधिक सीटें हैं. छात्रों की सबसे ज्यादा मांग डीयू के उत्तरी और दक्षिणी परिसर वाले कालेजों में दाखिला लेने की रहती है. इन कालेजों में दाखिला नहीं मिलने पर ही छात्र परिसर से बाहर के कालेजों दाखिला लेते हैं.

इस बार की दाखिला प्रक्रिया के मुख्य आकर्षण

  • इस बार स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों ही कक्षाओं में दाखिले सीयूईटी के माध्यम से होंगे.
  • इस बार डीयू के रेग्युलर कोर्सेज के साथ ही एसओएल और एनसीवेब में भी दाखिला प्रक्रिया एक साथ शुरू हो रही है.
  • इस बार ईसाई अल्पसंख्यक संस्थानों सेंट स्टीफेंस और जीसस एंड मेरी में दाखिले सिर्फ सीयूईटी के स्कोर से होंगे. दाखिले के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा.
  • इस बार सेंट स्टीफेंस द्वारा भी डीयू के दाखिला नियमों का पूरी तरह से पालन करेगा, क्योंकि हाई कोर्ट ने डीयू के पक्ष में फैसला दिया था.
  • इस बार पीएचडी की दाखिला प्रक्रिया भी साथ शुरू होने से छात्रों को इसके लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
  • समय से दाखिला प्रक्रिया शुरू होने से छात्रों के पास दूसरे विश्वविद्यालयों में भी प्रवेश का विकल्प रहेगा.

इसे भी पढ़ें: Delhi University: DU के सिलेबस से इकबाल बाहर, एक्जीक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग में लगी मुहर

नई दिल्ली: देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अकादमिक सत्र 2023-24 की दाखिला प्रक्रिया के लिए पोर्टल शुरू किया है. वहीं, डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में दाखिले के लिए छात्र आज से एसओएल के पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है.

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों के लिए पंजीकरण शुल्क 250 रूपये और एससी-एसटी श्रेणी के छात्रों के लिए पंजीकरण शुल्क 100 रूपये रखा गया है. दाखिला न होने की स्थिति में यह शुल्क वापस नहीं किया जाएगा. 16 अगस्त 2023 से डीयू का सत्र शुरू होगा और कक्षाएं लगनी शुरू होंगी. डीयू इस साल से बीटेक कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में नए कोर्सेज शुरू कर रहा है. बीएएलएलबी का भी एक कोर्स डीयू इस साल से शुरू कर रहा है.

इस बार पहली बार ऐसा होगा कि डीयू के रेग्युलर कोर्सेज के साथ ही स्कूल आफ ओपन लर्निंग (एसओएल), नॉन कॉलेजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड(एनसीवेब) में दाखिले के लिए भी दाखिला पोर्टल एक साथ ही शुरू किए जाएंगे.

दरअसल पिछले वर्ष स्नातक में दाखिले के लिए शुरू हुई संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के कारण दाखिला प्रक्रिया शुरू होने में काफी विलंब हो गया था. इस वजह पिछले साल के शैक्षणिक सत्र की शुरूआत नवंबर में हो सकी थी, जबकि दाखिला प्रक्रिया की शुरूआत सितंबर में हुई थी. साथ ही 31 दिसंबर तक दाखिला प्रक्रिया चली थी. इसके बावजूद डीयू में भाषा वाले कोर्सेज की सीटें खाली रह गईं थीं. इसलिए डीयू प्रशासन इस बार समय से दाखिला प्रक्रिया शुरू और खत्म कर शिक्षा सत्र को व्यवस्थित करने और छात्र संघ चुनाव कराने पर भी ध्यान दे रहा है.

पिछले साल नहीं हो पाए थे छात्र संघ चुनाव: पिछले साल सत्र में देरी के कारण छात्र संघ चुनाव भी नहीं हो पाए थे. वर्ष 2019 के बाद से कोरोना संकट के चलते डीयू और जेएनयू दोनों ही प्रमुख विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं.

इतनी सीटों पर होगा एडमिशन: डीयू के 79 कालेजों में स्नातक की कुल 70 हजार सीटें हैं. वहीं, स्नातकोत्तर में 14 हजार से अधिक सीटें हैं. छात्रों की सबसे ज्यादा मांग डीयू के उत्तरी और दक्षिणी परिसर वाले कालेजों में दाखिला लेने की रहती है. इन कालेजों में दाखिला नहीं मिलने पर ही छात्र परिसर से बाहर के कालेजों दाखिला लेते हैं.

इस बार की दाखिला प्रक्रिया के मुख्य आकर्षण

  • इस बार स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों ही कक्षाओं में दाखिले सीयूईटी के माध्यम से होंगे.
  • इस बार डीयू के रेग्युलर कोर्सेज के साथ ही एसओएल और एनसीवेब में भी दाखिला प्रक्रिया एक साथ शुरू हो रही है.
  • इस बार ईसाई अल्पसंख्यक संस्थानों सेंट स्टीफेंस और जीसस एंड मेरी में दाखिले सिर्फ सीयूईटी के स्कोर से होंगे. दाखिले के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा.
  • इस बार सेंट स्टीफेंस द्वारा भी डीयू के दाखिला नियमों का पूरी तरह से पालन करेगा, क्योंकि हाई कोर्ट ने डीयू के पक्ष में फैसला दिया था.
  • इस बार पीएचडी की दाखिला प्रक्रिया भी साथ शुरू होने से छात्रों को इसके लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
  • समय से दाखिला प्रक्रिया शुरू होने से छात्रों के पास दूसरे विश्वविद्यालयों में भी प्रवेश का विकल्प रहेगा.

इसे भी पढ़ें: Delhi University: DU के सिलेबस से इकबाल बाहर, एक्जीक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग में लगी मुहर

Last Updated : Jun 14, 2023, 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.