ETV Bharat / state

मटिया महल: तेज बारिश के कारण ऐतिहासिक मस्जिद का गुंबद ध्वस्त - दिल्ली मस्जिद का गुंबद

दिल्ली में रविवार को कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई. बारिश से कई लोग तो खुश नजर आए तो कई इलाकों में भारी नुकसान भी हुआ. मटिया महल स्थित मुबारक बेगम मस्जिद का गुंबद इस बारिश के कारण ध्वस्त हो गया.

dome of historical mubarak begum masjid collapsed due to heavy rain in delhi
मूसलाधार बारिश के कारण धवस्त मुबारक बेगम मस्जिद का गुंबद
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 2:45 PM IST

नई दिल्ली: रविवार की सुबह दिल्लीवासियों के लिए बारिश के साथ गर्मी से राहत भी लेकर आई, लेकिन परेशानी भी इसके साथ आई. पहले मिंटो रोड पर डीटीसी बस के डूबने का नजारा सामने आया तो दूसरा मटिया महल विधानसभा के अंतर्गत आने वाले चावड़ी बाजार स्थित ऐतिहासिक मस्जिद मुबारक बेगम का गुंबद आज सुबह हुई मूसलाधार बारिश के कारण ध्वस्त हो गया. ये घटना सुबह 7 बजे के करीब की बताई जा रही है.

मस्जिद का गुंबद हुआ ध्वस्त

सुबह 7 बजे हुआ हादसा


मस्जिद के बाहर बैठे मजदूरों ने बताया कि सुबह 7 बजे ये घटना हुई है. यहां बहुत तेज बारिश हो रही थी. उसने बताया कि वे बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच अचानक से धमाके की आवाज हुई. जब वे देखने पहुंचे तो मस्जिद का गुंबद धवस्त हुआ नजर आया.


युवक ने बताया कि ऐसा लग रहा कि शायद मस्जिद के गुंबद पर बिजली गिरी है. एक और चश्मदीद ने बताया कि हम लोग सुबह यहां बैठे थे. अचानक से कुछ धमाका हुआ और लड़के भागे. तब उन्होने जाकर देखा तो मस्जिद का गुंबद गिर चुका था.

उस समय बिजली चमक रही थी और तेज बारिश हो रही थी. मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली ने बताया कि अल्लाह का शुक्र है कि हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. उन्होने बताया कि ये वक्फ बोर्ड की मस्जिद है, जबकि भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) ने इसे ऐतेहासिक घोषित किया हुआ है.

नई दिल्ली: रविवार की सुबह दिल्लीवासियों के लिए बारिश के साथ गर्मी से राहत भी लेकर आई, लेकिन परेशानी भी इसके साथ आई. पहले मिंटो रोड पर डीटीसी बस के डूबने का नजारा सामने आया तो दूसरा मटिया महल विधानसभा के अंतर्गत आने वाले चावड़ी बाजार स्थित ऐतिहासिक मस्जिद मुबारक बेगम का गुंबद आज सुबह हुई मूसलाधार बारिश के कारण ध्वस्त हो गया. ये घटना सुबह 7 बजे के करीब की बताई जा रही है.

मस्जिद का गुंबद हुआ ध्वस्त

सुबह 7 बजे हुआ हादसा


मस्जिद के बाहर बैठे मजदूरों ने बताया कि सुबह 7 बजे ये घटना हुई है. यहां बहुत तेज बारिश हो रही थी. उसने बताया कि वे बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच अचानक से धमाके की आवाज हुई. जब वे देखने पहुंचे तो मस्जिद का गुंबद धवस्त हुआ नजर आया.


युवक ने बताया कि ऐसा लग रहा कि शायद मस्जिद के गुंबद पर बिजली गिरी है. एक और चश्मदीद ने बताया कि हम लोग सुबह यहां बैठे थे. अचानक से कुछ धमाका हुआ और लड़के भागे. तब उन्होने जाकर देखा तो मस्जिद का गुंबद गिर चुका था.

उस समय बिजली चमक रही थी और तेज बारिश हो रही थी. मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली ने बताया कि अल्लाह का शुक्र है कि हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. उन्होने बताया कि ये वक्फ बोर्ड की मस्जिद है, जबकि भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) ने इसे ऐतेहासिक घोषित किया हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.