नई दिल्ली: सीबीआई के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ दायर मामले पर सुनवाई के दौरान पूर्व जांच अधिकारी अजय कुमार बस्सी ने बड़े लोगों को बचाने का आरोप लगाया. अजय कुमार बस्सी ने इस मामले के वर्तमान जांच अधिकारी सतीश डागर पर जांच में बड़े लोगों बचाने का आरोप लगाया.
सुनवाई के दौरान अजय कुमार बस्सी ने कहा-
जब मैंने अक्टूबर 2018 में इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता मनोज प्रसाद से पूछताछ की, तो उसने बड़े लोगों का नाम लिया. सतीश डागर ने कभी भी उनसे पूछताछ नहीं की.
इसका सतीश डागर ने जमकर विरोध किया. डागर ने बस्सी से कहा-
मेरा इतिहास आपसे अच्छा है. व्यक्तिगत आरोप मत लगाइए. हमने जब आपको 6 बार समन भेजा तो आपको जांच में सहयोग करना चाहिए था. आप कभी नहीं आए.
डागर ने कहा कि बस्सी से पूछना चाहिए कि उन्होंने 15 अक्टूबर 2018 से 23 अक्टूबर 2018 तक ही जांच की. ऐसे में उन्हें कैसे पता कि सीबीआई में क्या चल रहा है? उन्होंने हमारी जांच में सेंध कैसे लगाई? डागर और सीबीआई के वकील ने बस्सी की ओर से कोर्ट को सौंपे गए नोट्स पर विरोध जताया.
कोर्ट ने किया हस्तक्षेप
दोनों अधिकारियों को लड़ते देख स्पेशल जज संजीव अग्रवाल ने कहा कि आप दोनों सीबीआई में हैं, आपको फिर वहीं जाना है. आप लोगों के बीच अपनी इमेज खराब कर रहे हैं. अगर जरूरत हुई तो हम आप दोनों को फिर बुला लेंगे, लेकिन दोनों को एक साथ नहीं बुलाएंगे. उसके बाद कोर्ट ने 7 मार्च को अगली सुनवाई करने का आदेश दिया.
लगाई गई थी फटकार
19 फरवरी को कोर्ट ने राकेश अस्थाना का लाई डिटेक्टर टेस्ट न कराने पर फटकार लगाई थी. कोर्ट ने सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने मामले की जांच कर रहे पूर्व जांच अधिकारी अजय कुमार बस्सी को तलब किया था.