नई दिल्ली: आप देख सकते हैं कि सर्विस लेन इतनी जर्जर है कि वाहन तो दूर पैदल चलना भी आसान नहीं है. वहीं दूसरी ओर जगह-जगह छोटे-बड़े पत्थर के टुकड़े पड़े हैं. जिस वजह से वाहनों के इन में फंसने का खतरा बना रहता है. इससे भी अधिक परेशानी यहां से रात के समय गुजरने वाले वाहन चालकों को होती है. क्योंकि अंधेरे में गड्ढे नहीं दिखने की वजह से वह कई बार हादसों के शिकार हो जाते हैं.
धूल-मिट्टी और जलभराव से होती है दिक्कत
आम दिनों में यहां धूल-मिट्टी उड़ती है. बारिश के सीजन में सर्विस लेन पर जगह-जगह कीचड़ जमा होने के साथ जलभराव हो जाता है.
ये भी पढ़ें:- निगम के हक का फंड जारी करे दिल्ली सरकार, AAP-BJP बंद करे राजनीति- मुकेश गोयल
फिलहाल अब देखना यह होगा कि संबंधित विभाग द्वारा कब इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए सर्विस लेन की मरम्मत शुरू करवाई जाती है.