ETV Bharat / state

Dengu Alert : गाजियाबाद में डेंगू और मलेरिया की रफ्तार हुई तेज, जानें आंकड़ा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 24, 2023, 4:32 PM IST

गाजियाबाद में डेंगू और मलेरिया के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को डेंगू के 14 नए मामले आने के साथ ही जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 558 हो गई.

गाजियाबाद में डेंगू और मलेरिया की रफ्तार हुई तेज
गाजियाबाद में डेंगू और मलेरिया की रफ्तार हुई तेज

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में डेंगू और मलेरिया की रफ्तार तेज हो गई है. बीते 24 घंटे में डेंगू के 10 और मलेरिया के दो मामले सामने आए हैं. अब तक जिले में डेंगू के 558, मलेरिया के 22, स्क्रब टाइफस के 15 और चिकनगुनिया का एक मामला सामने आ चुका है.

सीएमओ भवतोष शंखधर के मुताबिक, चार मामलों की निजी लैब और 6 मामलों की सरकारी लैब से पुष्टि हुई है. 7 साल के बच्चे समेत पांच पुरुष और पांच महिलाओं में डेंगू की पुष्टि हुई है. इंदिरापुरम, मकनपुर, शक्ति खंड, शांति नगर, नेहरू नगर, विश्वास नगर, कैलाश नगर और कवि नगर इलाके में डेंगू के केस मिलने की पुष्टि हुई है.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक, जिले में डेंगू की स्थिति सामान्य बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा ढाई सौ से अधिक कर्मचारियों की तैनाती फील्ड में की गई है, जो विभिन्न इलाकों में जाकर स्थिति को लेकर सर्वे कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष कर हाईराइज सोसाइटी में आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. लोगों से कहा जा रहा है कि बुखार आने पर डेंगू की जांच जरूर कराएं. जिले की सभी सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों में जांच निशुल्क की जा रही है.

बता दें कि शनिवार को मलेरिया विभाग की 169 टीमों ने 137 इलाकों में 4569 घरों का सर्वे किया. जिनमें से करीब 117 घरों में डेंगू का लारवा पाया गया. मलेरिया विभाग की टीमों द्वारा मौके पर ही उसे नष्ट कराया गया. डेंगू को लेकर जिले के 80 इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़ें:

  1. Dengu Alert : गाजियाबाद में डेंगू का प्रकोप, 7 साल की बच्ची समेत डेंगू के 10 नए मामले
  2. दिल्ली में डेंगू के मद्देनज़र मेयर शैली ओबेरॉय ने फॉगिंग शुरू करने के दिए निर्देश

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में डेंगू और मलेरिया की रफ्तार तेज हो गई है. बीते 24 घंटे में डेंगू के 10 और मलेरिया के दो मामले सामने आए हैं. अब तक जिले में डेंगू के 558, मलेरिया के 22, स्क्रब टाइफस के 15 और चिकनगुनिया का एक मामला सामने आ चुका है.

सीएमओ भवतोष शंखधर के मुताबिक, चार मामलों की निजी लैब और 6 मामलों की सरकारी लैब से पुष्टि हुई है. 7 साल के बच्चे समेत पांच पुरुष और पांच महिलाओं में डेंगू की पुष्टि हुई है. इंदिरापुरम, मकनपुर, शक्ति खंड, शांति नगर, नेहरू नगर, विश्वास नगर, कैलाश नगर और कवि नगर इलाके में डेंगू के केस मिलने की पुष्टि हुई है.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक, जिले में डेंगू की स्थिति सामान्य बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा ढाई सौ से अधिक कर्मचारियों की तैनाती फील्ड में की गई है, जो विभिन्न इलाकों में जाकर स्थिति को लेकर सर्वे कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष कर हाईराइज सोसाइटी में आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. लोगों से कहा जा रहा है कि बुखार आने पर डेंगू की जांच जरूर कराएं. जिले की सभी सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों में जांच निशुल्क की जा रही है.

बता दें कि शनिवार को मलेरिया विभाग की 169 टीमों ने 137 इलाकों में 4569 घरों का सर्वे किया. जिनमें से करीब 117 घरों में डेंगू का लारवा पाया गया. मलेरिया विभाग की टीमों द्वारा मौके पर ही उसे नष्ट कराया गया. डेंगू को लेकर जिले के 80 इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़ें:

  1. Dengu Alert : गाजियाबाद में डेंगू का प्रकोप, 7 साल की बच्ची समेत डेंगू के 10 नए मामले
  2. दिल्ली में डेंगू के मद्देनज़र मेयर शैली ओबेरॉय ने फॉगिंग शुरू करने के दिए निर्देश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.