नई दिल्ली: बढ़ती सर्दी को देखते हुए ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन एंड एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन के बैनर तले राजधानी के हज कमेटी के दफ्तर में सैकड़ों गरीबों को हज कमेटी के चेयरमैन असीम अहमद खान के हाथों कंबल बांटे गए.
ग़रीबों का सर्दी के मौसम में ख्याल रखने की ज़रूरत
इस अवसर पर प्रोग्राम के संयोजक मोहम्मद शाकिर अंसारी और असद अली ने कहा कि कंबल देकर हम गरीबों पर एहसान नहीं कर रहे हैं बल्कि हमारा फर्ज बनता है कि हमारी तरफ से गरीबों का ख्याल रखें जाएगा क्योंकि इस्लाम हमें यही तालीम देता है. उन्होंने बताया कि आज यहां 500 गरीबों को कंबल बांटे गए हैं आगे दूसरे इलाकों में कंबल वितरण के लिए जाएंगे.
खिदमत के ज़रिए इस्लाम की सही तस्वीर होगी पेश
हज कमेटी के चेयरमैन असीम अहमद खान ने कहा कि सेवा ही मुसलमानों की जिंदगी का पहला मकसद होना चाहिए क्योंकि खिदमत के जरिए ही हम इस्लाम की सही तस्वीर पेश कर सकते हैं.
प्रोग्राम में शहजाद अली, सहाना अब्बासी, मोहम्मद फरीद, अब्दुल वाहिद, सलीम, सलमान, अनीस दुर्रानी, असद मियां ने भी भाग लिया.