ETV Bharat / state

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मौसम मिजाज बदला, जानें आईएमडी का ताजा अपडेट

राजधानी दिल्ली में मौसम सुहावना बना हुआ है. यहां पिछले एक हफ्ते से हल्की बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने एक मई से लेकर चार मई तक बारिश के चलते कई राज्यों में मौसम के सुहावना बने रहने की संभावना व्यक्त की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 1, 2023, 11:38 AM IST

राजधानी दिल्ली का मौसम सुहावना

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में मई महीने की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ हुई है. यहां पिछले एक हफ्ते से दिल्ली में बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आज राजधानी समेत देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. एक मई से लेकर चार मई तक बारिश के चलते कई राज्यों में मौसम सुहावना बने रहने की संभावना व्यक्त की गई है. वहीं दिल्ली एनसीआर में कल देर शाम बारिश शुरू हुई. अभी भी दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है.

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बादल छाए रहेंगे. आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आंधी के दौरान हवाओं की गति 25 से 35 किलोमीटर के आसपास रह सकती है. अधिकतम तापमान महज 28 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के आसपास रह सकता है. अब मई के शुरुआती तीन दिनों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से कम रहेगा. न्यूनतम तापमान भी इस दौरान कम होकर 19 डिग्री पर सिमट सकता है. वहीं बारिश के बाद पेड़-पौधों पर भी रंगत देखी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः G Kishan Reddy Hospitalised In AIIMS : जी किशन रेड्डी को सीने में जकड़न की शिकायत, एम्स दिल्ली में भर्ती

मौसम विभाग के मुताबिक, 1 से पांच मई तक बारिश होने की संभावना है. एक से तीन मई तक आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. 4 और 5 मई को तापमान 32 से 33 डिग्री के आसपास रहेगा. वहीं 6 मई को यह 34 डिग्री के आसपास रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतन तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली एनसीआर में 30 अप्रैल की शाम को जोरदार आंधी और बारिश देखी गई, जिसके कारण तापमान काफी गिर गया.

ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav defamation case: राहुल गांधी के बाद अब तेजस्वी की बढ़ेंगी मुश्किलें, मानहानि केस में अहमदाबाद कोर्ट आज करेगी सुनवाई

राजधानी दिल्ली का मौसम सुहावना

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में मई महीने की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ हुई है. यहां पिछले एक हफ्ते से दिल्ली में बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आज राजधानी समेत देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. एक मई से लेकर चार मई तक बारिश के चलते कई राज्यों में मौसम सुहावना बने रहने की संभावना व्यक्त की गई है. वहीं दिल्ली एनसीआर में कल देर शाम बारिश शुरू हुई. अभी भी दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है.

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बादल छाए रहेंगे. आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आंधी के दौरान हवाओं की गति 25 से 35 किलोमीटर के आसपास रह सकती है. अधिकतम तापमान महज 28 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के आसपास रह सकता है. अब मई के शुरुआती तीन दिनों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से कम रहेगा. न्यूनतम तापमान भी इस दौरान कम होकर 19 डिग्री पर सिमट सकता है. वहीं बारिश के बाद पेड़-पौधों पर भी रंगत देखी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः G Kishan Reddy Hospitalised In AIIMS : जी किशन रेड्डी को सीने में जकड़न की शिकायत, एम्स दिल्ली में भर्ती

मौसम विभाग के मुताबिक, 1 से पांच मई तक बारिश होने की संभावना है. एक से तीन मई तक आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. 4 और 5 मई को तापमान 32 से 33 डिग्री के आसपास रहेगा. वहीं 6 मई को यह 34 डिग्री के आसपास रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतन तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली एनसीआर में 30 अप्रैल की शाम को जोरदार आंधी और बारिश देखी गई, जिसके कारण तापमान काफी गिर गया.

ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav defamation case: राहुल गांधी के बाद अब तेजस्वी की बढ़ेंगी मुश्किलें, मानहानि केस में अहमदाबाद कोर्ट आज करेगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.