नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट करोल बाग में पहले महिला बूथ की शुरुआत की है. जिसका उद्घाटन मध्य जिला की DCP श्वेता चौहान ने किया. इस मौके पर DCP ने बताया कि मध्य जिला पुलिस के 'प्रशक्ति' अभियान के तहत इस पिंक बूथ की शुरुआत की गई है.
DCP श्वेता चौहान ने बताया कि यह पूरी दिल्ली में पहला महिला बूथ है, जो सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट करोल बाग, चन्ना मार्केट के पास खोला गया है. इसके साथ ही जिले में 'वीरा स्क्वायड' की भी शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत महिला पुलिसकर्मी स्कूटी और बाइक पर सवार होकर एरिया में पेट्रोलिंग करेंगी.
ये भी पढ़ें- अवैध टेलीफोन एक्सचेंज में आईं चार करोड़ कॉल, सुरक्षा के लिए थी बड़ा खतरा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के बूथ हर एक इलाके में होते हैं, लेकिन वहां पुरुष पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मौजूद होते हैं. ऐसे में महिलाओं के बीच विश्वास बढ़ाने और आसानी से अपनी किसी भी शिकायत को लेकर दिल्ली पुलिस तक पहुंचने को लेकर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में स्थित बूथ की शुरुआत की गई है, जिसमें सभी पुलिसकर्मी महिला होंगी और महिला पुलिसकर्मियों द्वारा ही इस बूथ को चलाया जाएगा. जिससे कि कोई भी महिला शिकायत को लेकर आसानी से इस बूथ में आ सकती है और अपनी शिकायत कर सकती है. उसकी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- 64 साल में पहली बार दिल्ली के इस जिले को मिली महिला डीसीपी, जानिए क्या हैं चुनौतियां
DCP ने बताया कि पिंक बूथ से ना केवल महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि वह निडर होकर सामने भी आएंगी. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस का काम अपराधियों को पकड़ना और अपराध को रोकना है इसके लिए दिल्ली पुलिस की ही 'वीरा स्क्वायड' इस इलाके में पेट्रोलिंग करेगी ताकि छेड़छाड़, स्नैचिंग जैसे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके.
सुबह से लेकर रात आठ बजे तक इस बूथ पर महिलाएं रहेंगी. उसके बाद जिस महिला की नाईट ड्यूटी है वह इस बूथ पर अवेलेबल होगी, वहीं इस बूथ पर आकर शिकायत के बाद यदि आवश्यकता होती है तो FIR भी दर्ज कराई जाएगी.