नई दिल्ली: द्वारका जिले के छावला थाने की पुलिस टीम ने एक वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान, एमडी. लुकमान के रूप में हुई है. ये गोयला डेयरी इलाके का रहने वाला है. इसके पास से चोरी की स्कूटी और मोबाइल के साथ लूटा गया मोबाइल और बटनदार चाकू बरामद किया गया है.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, इस पर पहले कई मामले चल रहे हैं और ये छावला थाना इलाके के लूट के मामले का वांटेड था. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने छावला, नजफगढ और द्वारका सेक्टर 23 थानों में 7 मामलों का खुलासा किया है. डीसीपी ने बताया कि 19 नवंबर को छावला थाने की पुलिस को दी गयी शिकायत में एक शिकायतकर्ता ने बताया कि वह द्वारका की तरफ से पैदल चलते हुए छावला गांव की तरफ जा रहा था. इस दौरान, पीछे से बाइक सवार दो अंजान लड़के आये और उससे उसका मोबाइल और कैश लूट कर फरार हो गए. शिकायत के आधार पर छावला थाने में मामला दर्ज किया गया. आरोपियों की पकड़ के लिए एसीपी छावला राजबीर सिंह लाम्बा की देखरेख में और एसएचओ पंकज कुमार के नेतृत्व में एसआई मदन लाल, अमित पूनिया और अन्य की टीम का गठन किया गया.
जांच में जुटी पुलिस टीम ने कई सीसीटीवी फूटेजों की जांच कर आरोपियों के भागने के रूट्स का विश्लेषण किया और उससे मिली जानकारियों के आधार पर सूत्रों को सक्रिय किया. आखिरकार पुलिस को लूट की वारदात में शामिल रहे एक लड़के के झटिकरा मोड़ के पास आने की सूचना मिली. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम ने झटिकरा मोड़ के पास, पपरावट रोड पर ट्रैप लगा कर स्कूटी से वहां पहुंचे संदिग्ध को दबोच लिया.
ये भी पढ़ें: अवैध शराब के 105 कार्टून और 36 बीयर के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार
पूछताछ में उसकी पहचान एमडी. लुकमान के रूप में हुई. उसने बताया कि इससे पहले भी वो द्वारका, छावला और नजफगढ़ के इलाकों में कई वारदातों को अंजाम दे चूका है. उसकी तलाशी में उनके पास से एक बटनदार चाकू और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पुलिस को उसकी स्कूटी के भी चोरी के होने का पता चला, जिसे चाकू और मोबाइल सहित जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप