ETV Bharat / state

Snatching Case in Delhi: पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में दो झपटमारों को दबोचा, बाइक और मोबाइल बरामद

द्वारका में पुलिस ने गश्त के दौरान दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है. इन दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने दो अन्य मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 12:16 PM IST

नई दिल्ली : द्वारका जिले के पीओ एंड जेल बेल सेल टीम ने दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की पहचान राहुल पासवान उर्फ बागड़ी और मोहित उर्फ मन्नी के रूप में हुई है. यह दोनों उत्तम नगर के प्रेम नगर और वाणी विहार के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार, 01 अप्रैल को डाबड़ी पुलिस को दी गई स्नैचिंग की शिकायत में एक महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि वो डाबड़ी स्थित आकाश हॉस्पिटल के सामने खड़ी थी, तभी बाइक सवार दो अनजान लड़के उनके पास पहुंचे और उनसे मोबाइल छीन कर फरार हो गए. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर डाबड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया.

डीसीपी ने बताया कि स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों को देखते हुए पीओ एंड जेल बेल सेल के इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया था. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूत्रों से स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों के बाइक से स्नैच किए गए मोबाइल को बेचने के लिए डाबड़ी इलाके में आने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने वाणी विहार के बुद्धा पार्क के पास ट्रैप लगाया, जहां थोड़ी देर बाद बाइक सवार दोनों बदमाश पहुंचे, लेकिन पुलिस को देखते ही दोनों भागने की कोशिश करने लगे. अलर्ट पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में 2 शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, 120 बोतल व्हिस्की और 148 क्वार्टर शराब बरामद

वहीं, पुलिस ने बरामद मोबाइल और बाइक को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने मोहन गार्डन और डाबड़ी थानों के दो मामलों का खुलासा करने करने का दावा किया है.

नई दिल्ली : द्वारका जिले के पीओ एंड जेल बेल सेल टीम ने दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की पहचान राहुल पासवान उर्फ बागड़ी और मोहित उर्फ मन्नी के रूप में हुई है. यह दोनों उत्तम नगर के प्रेम नगर और वाणी विहार के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार, 01 अप्रैल को डाबड़ी पुलिस को दी गई स्नैचिंग की शिकायत में एक महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि वो डाबड़ी स्थित आकाश हॉस्पिटल के सामने खड़ी थी, तभी बाइक सवार दो अनजान लड़के उनके पास पहुंचे और उनसे मोबाइल छीन कर फरार हो गए. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर डाबड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया.

डीसीपी ने बताया कि स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों को देखते हुए पीओ एंड जेल बेल सेल के इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया था. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूत्रों से स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों के बाइक से स्नैच किए गए मोबाइल को बेचने के लिए डाबड़ी इलाके में आने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने वाणी विहार के बुद्धा पार्क के पास ट्रैप लगाया, जहां थोड़ी देर बाद बाइक सवार दोनों बदमाश पहुंचे, लेकिन पुलिस को देखते ही दोनों भागने की कोशिश करने लगे. अलर्ट पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में 2 शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, 120 बोतल व्हिस्की और 148 क्वार्टर शराब बरामद

वहीं, पुलिस ने बरामद मोबाइल और बाइक को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने मोहन गार्डन और डाबड़ी थानों के दो मामलों का खुलासा करने करने का दावा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.