नई दिल्ली : बिंदापुर थाना की पुलिस ने एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम के साथ मिलकर मेवाती ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के चार ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है. उसके कबजे से 10 स्कूटी, 09 मोटरसाइकिल और एक ट्रैक्टर बरामद किया गया है. इसके अलावा स्क्रूड्राइवर भी बरामद किया गया है, जिनसे यह गाड़ियों के लॉक को आसानी से खोल देता था. डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ऑटो लिफ्टर की पहचान रुकमीन, साजिद, रमजान और शबीर के रूप में हुई है. यह चारों राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं.
बिंदापुर थाना के एसएचओ राजेश मलिक, सब इंस्पेक्टर अनूप राणा, सहायक सब इंस्पेक्टर विजय, हेड कॉन्स्टेबल रमेश, राजू, योगराज, दिनेश, जगबीर, धर्मेंद्र, सोनू, मनोज, संदीप, हेमचंद, कांस्टेबल, अरविंद की टीम ने इनके बारे में टेक्निकल सर्विसलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से पता लगाने में कामयाब हुई.
ये भी पढ़ें : जिला अदालतों में काम करने वाला स्टाफ अब नहीं पहन पाएगा जींस और टी शर्ट, सर्कुलर जारी
लगातार 7 दिनों तक हेड कॉस्टेबल राजू मेवात में रहकर इनके बारे में सूचना इकट्ठा किया और फिर पुलिस टीम ने बिंदापुर और डाबड़ी के आसपास के इलाकों में चेकिंग शुरू की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चार ऑटो लिफ्टर के बारे में पता लगाया. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ये वारदात को अंजाम देने के लिए बिंदापुर आने वाले है. सूचना के आधार पर पुलिस ने जेजे कॉलोनी सेक्टर 3 द्वारका के पास देर रात तक ट्रैप लगाकर इन चारों को पकड़ लिया. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने गुरुग्राम और कापसहेड़ा के पास छापा मारकर मोटरसाइकिल और स्कूटी बी बरामद कर लिया, जो इन्होंने चुराई थी. साथ ही एक चोरी का ट्रैक्टर भी बरामद किया गया.