ETV Bharat / state

Unsafe Delhi: प्रगति मैदान टनल में लूट के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को दबोचा, 3 अभी भी फरार

प्रगति मैदान टनल में गन प्वाइंट पर बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार को एक कारोबारी से करीब दो लाख रुपये लूट लिए. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने 7 आरोपियों को दबोचा
पुलिस ने 7 आरोपियों को दबोचा
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 5:12 PM IST

पुलिस ने 7 आरोपियों को दबोचा

नई दिल्ली: प्रगति मैदान टनल में 24 जून को दिनदहाड़े हुई कारोबारियों से लूट के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वारदात की सूचना मिलने के बाद दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, यूपी के शहरों में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपितों की पहचान उस्मान, इरफान, अनुज मिश्रा उर्फ सनकी, कुलदीप, प्रदीप, सुमित और बाला के रूप में हुई है.

..तो इसलिए रची लूट की साजिश: क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त आरएस यादव ने बताया कि उस्मान के ऊपर बहुत कर्जा है. उसने अपना कर्जा चुकाने के लिए लूट करने की साजिश रची थी. उसे पता था कि चांदनी चौक इलाके में कैश का काफी कारोबार होता है, इसलिए उसने यही से अपने टारगेट को खोजने की साजिश रची. उसने अपने रिश्तेदार इरफान के साथ ही अन्य आरोपियों को भी साजिश में शामिल किया. वारदात के लिए इन्होंने चोरी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया.

वारदात को अंजाम देने के लिए की रेकी: आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पहले रेकी की. जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार और शुक्रवार को रेकी के दैरान कोई शिकार नहीं मिला. शनिवार को फिर से आरोपी रेकी करने गए. उस दिन इन लोगों ने दोनों पीड़ितों को रुपए लेकर ओला कैब में बैठते देखा. दोनों कारोबारी रुपयों से भरा बैग लेकर पहले पैदल ही लाल किले की तरफ गए, फिर वहां से कैब बुक किया. इसके बाद सभी कारोबारी का पीछा करने लगे.

सीसीटीवी कैमरा से मिला सुराग: सीसीटीवी फुटेज की कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस को पता चला कि सभी आरोपी चांदनी चौक से ही पीड़ित का पीछा कर रहे थे. कारोबारी के टनल में पहुंचने पर उनसे गन प्वाइंट पर रुपए लूट लिए. इन लोगों ने वारदात को टनल में अंजाम इसलिए दिया, क्योंकि वहां कोई रुकता नहीं है. वारदात के समय अनुज अपाचे बाइक चला रहा था. वहीं, स्प्लेंडर को इरफान चला रहा था. पीछे उसका दोस्त बैठा था. मौके से मिले सीसीटीवी मामले में एक स्कूटी भी दिख रही है. पुलिस इस स्कूटी की भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: प्रगति मैदान टनल में गन प्वाइंट पर कारोबारी से लूट, सीएम केजरीवाल ने एलजी से मांगा इस्तीफा

तीन आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस: विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि अभी इस मामले में शामिल तीन और आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो बाइक, एक पिस्तौल, पांच कारतूस और पांच लाख रुपए बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे स्कूटी सवार की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: प्रगति मैदान लूट मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, LG से मिलेंगे कमिश्नर संजय अरोड़ा

पुलिस ने 7 आरोपियों को दबोचा

नई दिल्ली: प्रगति मैदान टनल में 24 जून को दिनदहाड़े हुई कारोबारियों से लूट के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वारदात की सूचना मिलने के बाद दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, यूपी के शहरों में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपितों की पहचान उस्मान, इरफान, अनुज मिश्रा उर्फ सनकी, कुलदीप, प्रदीप, सुमित और बाला के रूप में हुई है.

..तो इसलिए रची लूट की साजिश: क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त आरएस यादव ने बताया कि उस्मान के ऊपर बहुत कर्जा है. उसने अपना कर्जा चुकाने के लिए लूट करने की साजिश रची थी. उसे पता था कि चांदनी चौक इलाके में कैश का काफी कारोबार होता है, इसलिए उसने यही से अपने टारगेट को खोजने की साजिश रची. उसने अपने रिश्तेदार इरफान के साथ ही अन्य आरोपियों को भी साजिश में शामिल किया. वारदात के लिए इन्होंने चोरी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया.

वारदात को अंजाम देने के लिए की रेकी: आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पहले रेकी की. जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार और शुक्रवार को रेकी के दैरान कोई शिकार नहीं मिला. शनिवार को फिर से आरोपी रेकी करने गए. उस दिन इन लोगों ने दोनों पीड़ितों को रुपए लेकर ओला कैब में बैठते देखा. दोनों कारोबारी रुपयों से भरा बैग लेकर पहले पैदल ही लाल किले की तरफ गए, फिर वहां से कैब बुक किया. इसके बाद सभी कारोबारी का पीछा करने लगे.

सीसीटीवी कैमरा से मिला सुराग: सीसीटीवी फुटेज की कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस को पता चला कि सभी आरोपी चांदनी चौक से ही पीड़ित का पीछा कर रहे थे. कारोबारी के टनल में पहुंचने पर उनसे गन प्वाइंट पर रुपए लूट लिए. इन लोगों ने वारदात को टनल में अंजाम इसलिए दिया, क्योंकि वहां कोई रुकता नहीं है. वारदात के समय अनुज अपाचे बाइक चला रहा था. वहीं, स्प्लेंडर को इरफान चला रहा था. पीछे उसका दोस्त बैठा था. मौके से मिले सीसीटीवी मामले में एक स्कूटी भी दिख रही है. पुलिस इस स्कूटी की भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: प्रगति मैदान टनल में गन प्वाइंट पर कारोबारी से लूट, सीएम केजरीवाल ने एलजी से मांगा इस्तीफा

तीन आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस: विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि अभी इस मामले में शामिल तीन और आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो बाइक, एक पिस्तौल, पांच कारतूस और पांच लाख रुपए बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे स्कूटी सवार की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: प्रगति मैदान लूट मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, LG से मिलेंगे कमिश्नर संजय अरोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.