नई दिल्ली: एक तरफ राजधानी दिल्ली में पारा 47 डिग्री से ऊपर चला गया है, दूसरी तरफ भीषण गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली वालों को पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा. पुरानी दिल्ली के संत रविदास गली में पिछले 2 साल से लोग पानी की परेशानी झेल रहे हैं. मजबूरन लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. जिसकी वजह से बच्चे लगातार बीमार पड़ते रहते हैं, वायरल फीवर और डायरिया जैसी खतरनाक बीमारी तो यहां के लोगों में आम है.
दिल्ली सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा
पानी को लेकर संत रविदास गली के लोगों में बहुत गुस्सा है. लोगों का कहना है या तो दिल्ली सरकार हमें पानी दे, या फिर इस्तीफा दे. महिलाओं का कहना है कि जब दिल्ली सरकार हमें पीने का पानी नहीं दे सकती तो मेट्रो और डीटीसी की बसों में फ्री यात्रा क्या कराएगी. महिलाओं का कहना है कि हमें फ्री यात्रा नहीं चाहिए हमें हमारे घरों में पीने का पानी चाहिए. हमारे बच्चे रोज बीमार पड़ रहे हैं.
जब ईटीवी भारत की टीम ने महिलाओं से बातचीत की तो एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि केजरीवाल पानी के मुद्दे को लेकर सत्ता में आए थे लेकिन वो खुद पानी मुहैया नहीं करा पा रहे हैं.