ETV Bharat / state

CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन की फंडिंग की जांच NIA करे, याचिका पर केंद्र को नोटिस - delhi police

दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी ‌(NIA) से नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध प्रदर्शन के लिए फंडिंग की जांच करने की मांग करने वाली याचिका पर नोटिस जारी किया है. मुख्य न्यायाधीश डी एम पटेल की अध्यक्षता वाली बैंच ने याचिका पर दिल्ली सरकार, गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.

delhi HC issues notice on plea for NIA probe into funding of anti caa protest
दिल्ली हाईकोर्ट ने एंटी सीएए प्रदर्शन में फंडिंग पर किया नोटिस जारी
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 10:05 PM IST

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शनों की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जांच की मांग करने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस से 30 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

प्रदर्शन के लिए फंडिंग पर जांच की मांग

याचिका अजय गौतम ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि इस प्रदर्शन के लिए की जा रही फंडिंग की भी जांच की जाए. याचिका में पूछा गया है कि क्या किसी खास समुदाय को इसकी अनुमति दी जा सकती है कि वो शांतिपूर्ण प्रदर्शन की आड़ में आम लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन करे. याचिका में कहा गया है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करनेवाले लोगों ने बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाई और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.

प्रदर्शन का पैटर्न संदेहास्पद

याचिका में कहा गया है कि प्रदर्शन का पैटर्न बड़ा संदेहास्पद है. बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों को ऐसे पेश किया जा रहा है, जैसे वे ही मुख्य प्रदर्शनकारी हों. इस प्रदर्शन में शामिल पुरुष पीछे खड़े रहते हैं. वे ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे वे फिलीस्तीन या खाड़ी के देश के एजेंट हों. याचिका में कहा गया है कि ऐसा लग रहा है कि ये हिन्दू विरोधी प्रदर्शन है.

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शनों की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जांच की मांग करने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस से 30 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

प्रदर्शन के लिए फंडिंग पर जांच की मांग

याचिका अजय गौतम ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि इस प्रदर्शन के लिए की जा रही फंडिंग की भी जांच की जाए. याचिका में पूछा गया है कि क्या किसी खास समुदाय को इसकी अनुमति दी जा सकती है कि वो शांतिपूर्ण प्रदर्शन की आड़ में आम लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन करे. याचिका में कहा गया है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करनेवाले लोगों ने बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाई और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.

प्रदर्शन का पैटर्न संदेहास्पद

याचिका में कहा गया है कि प्रदर्शन का पैटर्न बड़ा संदेहास्पद है. बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों को ऐसे पेश किया जा रहा है, जैसे वे ही मुख्य प्रदर्शनकारी हों. इस प्रदर्शन में शामिल पुरुष पीछे खड़े रहते हैं. वे ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे वे फिलीस्तीन या खाड़ी के देश के एजेंट हों. याचिका में कहा गया है कि ऐसा लग रहा है कि ये हिन्दू विरोधी प्रदर्शन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.