ETV Bharat / state

Delhi Highcourt: अंबेडकर अस्पताल के चिकित्सा निदेशक की नियुक्ति रद्द, जानिए वजह

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 1:07 PM IST

बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल के चिकित्सा निदेशक के रूप में डा. नवनीत गोयल की नियुक्ति को रद्द कर दिया है. जनहित याचिका में दिल्ली सरकार द्वारा नियमों का पालन किए बिना नियुक्ति का आरोप लगाया था.

अंबेडकर अस्पताल चिकित्सा निदेशक की नियुक्ति
अंबेडकर अस्पताल चिकित्सा निदेशक की नियुक्ति

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने रोहिणी स्थित बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल (बीएसए अस्पताल) के चिकित्सा निदेशक के रूप में डॉ नवनीत गोयल की नियुक्ति को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने यह कहते हुए नियुक्ति को रद्द कर दिया कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना पद सृजित किया है.

कोर्ट ने कहा कि राज्य की शक्ति एक नियोक्ता के रूप में मनमाने ढंग से प्रयोग नहीं की जा सकती है. मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य में सार्वजनिक रोजगार संविधान और कानूनों के अनुसार होना चाहिए. वर्तमान मामले में नियुक्ति वैधानिक प्रावधानों के अनुसार नहीं थी.

अदालत ने कहा कि राज्य की शक्ति, जिसे एक 'मॉडल नियोक्ता' माना जाता है, एक निजी नियोक्ता की तुलना में अधिक सीमित है क्योंकि वे संवैधानिक सीमाओं के अधीन हैं. एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य में सार्वजनिक रोजगार संविधान और उसके तहत बनाए गए कानूनों द्वारा निर्धारित किया जाना है. बेंच में शामिल जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने कहा कि हमारी संवैधानिक योजना में स्थापित प्रक्रिया के आधार पर सरकार और उसके तंत्र द्वारा रोजगार की परिकल्पना की गई है. एक व्यक्ति सुरेश गौड़ द्वारा दायर जनहित याचिका पर कोर्ट ने यह निर्णय दिया है.

ये भी पढ़ें: गुजरात HC ने दिया मनुस्मृति का हवाला, पहले 17 साल की उम्र में बच्चे पैदा करती थीं लड़कियां

याचिकाकर्ता का दिल्ली सरकार पर आरोप: याचिकाकर्ता ने दिल्ली सरकार पर नियमों का पालन किए बिना अवैध और मनमाने तरीके से बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल के चिकित्सा निदेशक के रूप में डॉ नवनीत गोयल की नियुक्ति करने का आरोप लगाया था. उन्होंने यह भी कहा था कि जब से उन्होंने कार्यभार संभाला है तब से अस्पताल में घोर कुप्रबंधन चल रहा है. गोयल की नियुक्ति 10 मार्च, 2021 को की गई थी.

ये भी पढ़ें: Delhi liquor scam: आरोपित अरुण रामचंद्र पिल्लई की जमानत याचिका राउज एवेन्यू कोर्ट से खारिज

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने रोहिणी स्थित बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल (बीएसए अस्पताल) के चिकित्सा निदेशक के रूप में डॉ नवनीत गोयल की नियुक्ति को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने यह कहते हुए नियुक्ति को रद्द कर दिया कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना पद सृजित किया है.

कोर्ट ने कहा कि राज्य की शक्ति एक नियोक्ता के रूप में मनमाने ढंग से प्रयोग नहीं की जा सकती है. मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य में सार्वजनिक रोजगार संविधान और कानूनों के अनुसार होना चाहिए. वर्तमान मामले में नियुक्ति वैधानिक प्रावधानों के अनुसार नहीं थी.

अदालत ने कहा कि राज्य की शक्ति, जिसे एक 'मॉडल नियोक्ता' माना जाता है, एक निजी नियोक्ता की तुलना में अधिक सीमित है क्योंकि वे संवैधानिक सीमाओं के अधीन हैं. एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य में सार्वजनिक रोजगार संविधान और उसके तहत बनाए गए कानूनों द्वारा निर्धारित किया जाना है. बेंच में शामिल जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने कहा कि हमारी संवैधानिक योजना में स्थापित प्रक्रिया के आधार पर सरकार और उसके तंत्र द्वारा रोजगार की परिकल्पना की गई है. एक व्यक्ति सुरेश गौड़ द्वारा दायर जनहित याचिका पर कोर्ट ने यह निर्णय दिया है.

ये भी पढ़ें: गुजरात HC ने दिया मनुस्मृति का हवाला, पहले 17 साल की उम्र में बच्चे पैदा करती थीं लड़कियां

याचिकाकर्ता का दिल्ली सरकार पर आरोप: याचिकाकर्ता ने दिल्ली सरकार पर नियमों का पालन किए बिना अवैध और मनमाने तरीके से बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल के चिकित्सा निदेशक के रूप में डॉ नवनीत गोयल की नियुक्ति करने का आरोप लगाया था. उन्होंने यह भी कहा था कि जब से उन्होंने कार्यभार संभाला है तब से अस्पताल में घोर कुप्रबंधन चल रहा है. गोयल की नियुक्ति 10 मार्च, 2021 को की गई थी.

ये भी पढ़ें: Delhi liquor scam: आरोपित अरुण रामचंद्र पिल्लई की जमानत याचिका राउज एवेन्यू कोर्ट से खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.