नई दिल्लीः अगले महीने दिल्ली में होने वाली जी-20 बैठक को देखते हुए केंद्र सरकार ने परमाणु, जैविक और रासायनिक हमलों से निपटने की तैयारी करने के लिए 4 बड़े अस्पतालों को अलर्ट किया है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, इन अस्पतालों में एम्स, राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग और सेना का रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल शामिल है. इनमें एम्स को परमाणु, आरएमएल को जैविक, सफदरजंग को रासायनिक और सेना अस्पताल को रेडिएशन से निपटने की तैयारी करने के लिए कहा गया है. इन अस्पतालों को अलर्ट करने के पीछे से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी करना है.
बता दें, जी-20 समिट में 20 देशों से सैकड़ों की संख्या में हाई प्रोफाइल प्रतिनिधि आएंगे. इसलिए सभी प्रमुख अस्पतालों को सभी ब्लड ग्रुप का स्टॉक रखने के लिए भी कहा गया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व वित्त सचिव डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि कई ब्लड ग्रुप दुर्लभ होते हैं जो इमरजेंसी के समय नहीं मिलते हैं. ऐसे में विदेश से आने वाले प्रतिनिधियों का ब्लड ग्रुप कुछ भी हो सकता है. इसलिए सभी ग्रुप का ब्लड स्टॉक रखना जरूरी है. इसके अलावा अस्पतालों में बेड, आईसीयू, वेंटिलेटर, ऑपरेशन थियेटर बढ़ाने का भी काम चल रहा है.
सड़कों की तैयारी में जुटी एनडीएमसी: एनडीएमसी भी जी-20 की तैयारियों में जुटी है. एनडीएमसी के सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली राजधानी की 41 सड़कों पर नए सिरे से रोड मार्किंग करा रही है. साथ ही सभी सड़कों के किनारे सोलर स्टड्स लगाए गए हैं. इसके आलावे जेब्रा क्रॉसिंग बनाने के लिए थर्मोप्लास्टिक पेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो रात के अंधेरे में दूर से ही चमकेगा. सभी रेड लाइट को चेक करने के साथ खराब रेड लाइट को ठीक करने के और स्टॉप लाइन आदि की भी मार्किंग की जा रही है.
इन सड़कों पर हो रही सेफ्टी मार्किंग: एनडीएमसी रायसीना रोड, गुरुद्वारा रकाबगंज रोड, मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड, ओल्ड आर. के. आश्रम मार्ग, संसद मार्ग, पंडित पंत मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, तिलक मार्ग, फिरोज शाह रोड, बारखंभा रोड, टॉलस्टॉय मार्ग, कस्तूरबा गांधी मार्ग, अशोक रोड, शांति पथ, एसपी मार्ग, दारा शिकोह रोड, मालचा मार्ग आदि का मार्किंग करा रही है.
ये भी पढ़ें: