नई दिल्ली: राजधानी की दिल्ली कैंट पुलिस ने आउटर जिला में हुई डकैती की वारदात में शामिल पांच वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से हथियार, रुपये, ज्वेलरी और अन्य सामान बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान आकाश उर्फ वीरू, प्रमोद उर्फ मोनू, कमल किशोर उर्फ कमल, विनय माथुर उर्फ विजय और रवि उर्फ मनोज कुमार के रूप में हुई है.
ट्रैप लगाकर किया गया गिरफ्तार
डीसीपी देवेंद्र आर्या के अनुसार, सुब्रतो पार्क पुलिस चौकी को इन पांच बदमाशों के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद एसीपी दलीप कुमार की देख-रेख में एसएचओ जगदीश राय, सुब्रतो पार्क पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल, हेड कांस्टेबल मनजीत, नैनवाल, चेतराम और रतन लाल आदि की टीम ने धौला कुआं रिंग पर पिकेट लगाया और स्विफ्ट डिजायर कार में आ रहे पांचों बदमाशों को धर दबोचा.
चोरी का सामान गिरफ्तार
इनकी तलाशी में 3 कंट्री मेड पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस, 1 मोबाइल फोन, 20, 000 रुपये और पांच आईडी कार्ड बरामद किए गए. इनसे पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि इन्होंने अलग-अलग इलाकों में हत्या, लूटपाट और डकैती की वारदातों को अंजाम दिया है. जिसके बाद इनकी निशानदेही पर गोल्ड चैन, चांदी की ज्वेलरी, बुलेट बाइक, एक स्कूटी और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए.
एक पर पांच और दो पर दर्ज है एक-एक मामला
जानकारी के अनुसार, प्रमोद और कमल किशोर पर 1 और आकाश पर 5 मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही विजय और रवि चोरी और स्नैचिंग की वारदातों में शामिल रह चुके हैं. इसके बाद पुलिस इनसे पूछताछ कर अन्य मामलों का खुलासा करने में जुटी हुई है.